बनेगा ‘डबल डेकर ब्रिज ‘
सांवेर और उज्जैन को जोड़ने के लिए डबल डेकर ब्रिज बनाया जा रहा है। सांवेर रोड की ओर तेजी से काम चल रहा है। चौराहे के पहले स्टील गर्डर डाल दी गई है, वहीं मुख्य चौराहे पर 60 मीटर लंबी गर्डर रखी जाएगी। आइडीए सीइओ आरपी अहिरवार के मुताबिक, ट्रैफिक रोककर गर्डर लांच करेंगे। इसकी प्लानिंग में थोड़ा समय लग रहा है।ब्रिज के नीचे से गुजरेगी मेट्रो
सांवेर रोड से लवकुश चौराहे की ओर ब्रिज का काफी काम हो गया है, लेकिन लवकुश चौराहे से उज्जैन की ओर काम काफी बचा है। अब इस क्षेत्र में तेजी से काम होगा। लवकुश चौराहा एक्सीडेंट का डेंजर जोन है। यहां मेट्रो कॉरिडोर के साथ ही एमआर-10 से सुपर कॉरिडोर को जोड़ने वाला ब्रिज बन चुका है। मेट्रो कॉरिडोर के ऊपर से डबल डेकर ब्रिज बनाना जा रहा है। आमतौर पर सामान्य ब्रिज की ऊंचाई 12 मीटर होती है, लेकिन इस ब्रिज की चौराहे पर ऊंचाई 23 मीटर है, यानी डबल।ये भी जानिए
कुल लंबाई – 1452 मीटरकुल चौड़ाई- 24 मीटर/ 6 लेन
कार्य प्रारंभ- अगस्त 2023
लागत – 175 करोड़ करीब