अभिभाषक अभिषेक खंडेलवाल ने बताया, विद्युत वितरण कंपनी में काम करने वाले जितेंद्र सिंह भारती का 2020 से लेकर 2025 के बीच में छह बार ट्रांसफर किया गया। आखिरी बार उनका ट्रांसफर 16 अप्रेल को पीथमपुर से इंदौर किया गया था। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई।
बताया जा रहा है कि विधायक के कहने पर यह ट्रांसफर किया गया था। हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद में विद्युत वितरण कंपनी के अफसर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, वहीं उनके पीथमपुर से इंदौर ट्रांसफर को भी रोक दिया है।
ये भी पढ़ें:
पुलिस मुख्यालय में नहीं दिखेंगी फाइलें, DGP के आदेश के बाद बदला नियम कब-कब ट्रांसफर
04.07.2020- इंदौर से तराना 06.08.2021-तराना से इंदौर 24.09.2021- इंदौर से देवास 23.06.2023- देवास से इंदौर
31.01.2024- इंदौर से पीथमपुर 16.04.2025- पीथमपुर से इंदौर