ये भी पढें
– एमपी में फर्जी शादी का रैकेट, सुंदर दुल्हन की चाह में फंस रहे यूपी-बिहार के युवा पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे ने मंदिर में किया प्रवेश
जानकारी के अनुसार, सांघवी गांव में युवक अंकित सोलंकी के बनोला (बरात) के दौरान सोशल मीडिया पर यह संदेश फैल गया कि दूल्हे(Dalit Atrocities) को मंदिर में प्रवेश से रोक दिया गया। इसके चलते समाज में आक्रोश की स्थिति बनने लगी। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच की तो पाया कि गर्भगृह में जाने को लेकर कुछ लोगों व बरातियों में विरोध उभर आया था। पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे ने मंदिर में प्रवेश किया व पूजन किया। ग्राम सरपंच संदीप देवड़ा ने बताया कि गांव में किसी भी जाति या समुदाय के व्यक्ति को मंदिर में दर्शन से नहीं रोका जाता।
दर्शन कर बढ़े आगे
थाना प्रभारी बेटमा मीणा कर्णावत ने बताया कि मंदिर में प्रवेश पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं थी। केवल गर्भगृह में प्रवेश को लेकर पुजारी ने कहा कि गर्भगृह में नहीं जा सकते। इसी बात को लेकर कुछ विरोध था, जिसे समझाइश से सुलझा लिया गया व दूल्हे व बराती दर्शन कर चले गए।