scriptएमपी में 6 माह में पूरा हो जाएगा 4 लेन, हाईवे से महज 1 घंटे में पहुंच सकेंगे ओंकारेश्वर | Indore Khandwa Edlabad 4 lane national highway will be completed in 6 months | Patrika News
इंदौर

एमपी में 6 माह में पूरा हो जाएगा 4 लेन, हाईवे से महज 1 घंटे में पहुंच सकेंगे ओंकारेश्वर

Indore Khandwa Edlabad मध्यप्रदेश में इंदौर खंडवा हाईवे का काम तेजी से चल रहा है।

इंदौरDec 13, 2024 / 04:13 pm

deepak deewan

Indore Khandwa Edlabad 4 lane national highway will be completed in 6 months

Indore Khandwa Edlabad 4 lane national highway will be completed in 6 months

मध्यप्रदेश में इंदौर खंडवा हाईवे का काम तेजी से चल रहा है। हाईवे का करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। हालांकि समय सीमा बेहद नजदीक है और 30 फीसदी काम शेष है लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई का दावा है करीब 6 माह में हाईवे तैयार हो जाएगा। हाईवे पर सुरंग और सड़क निर्माण का बाकी रह गया का काम जल्द निपटा लिया जाएगा। इस 4 लेन के बन जाने के बाद इंदौर से खंडवा तक सफर बेहद आसान हो जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इंदौर से ओंकारेश्वर महज 1 घंटे में ही पहुंच सकेंगे।
इंदौर खंडवा एदलाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को 4 लेन बनाया जा रहा है। हाईवे निर्माण की मियाद जनवरी 2025 में खत्म हो रही है। करीब 70 प्रतिशत 4 लेन तैयार हो चुका है, सुरंग-सड़क का शेष काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार मार्च 2025 तक हाईवे पूरा हो पाएगा हालांकि विशेषज्ञों का कहना है बाकी का काम पूरा होने में करीब 6 माह और लगेंगे।
यह भी पढ़ें: एमपी में 2051 के लिए बनेगा नया महानगर, 26 विभाग मिलकर तैयार करेंगे मेट्रोपोलिटन रीजन

इंदौर खंडवा हाईवे (Indore Khandwa Highway) का काम अगस्त 2022 में प्रांरभ हुआ था। 216 किमी लंबे हाईवे प्रोजेक्ट के लिए जनवरी 2025 तक की समय सीमा तय की गई थी। निर्माण कंपनी ने समय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल बताते हैं कि अवधि बढ़ाने की मुख्यालय से मंजूरी मांगी है। मार्च 2025 तक समय सीमा बढ़ानी होगी।
4 लेन हाईवे बनने के बाद खंडवा और इंदौर की यात्रा सिर्फ ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी। सबसे ज्यादा लाभ ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जानेवाले भक्तों को होगा। इंदौर से महज 1 घंटे में ओंकारेश्वर पहुंच सकेंगे।

Hindi News / Indore / एमपी में 6 माह में पूरा हो जाएगा 4 लेन, हाईवे से महज 1 घंटे में पहुंच सकेंगे ओंकारेश्वर

ट्रेंडिंग वीडियो