इंदौर-उज्जैन और उज्जैन-जावरा के बीच बनेगा हाईवे
इंदौर-उज्जैन के बीच हाईवे बनने से 45 मिनट की दूरी महज 30 मिनट में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा उज्जैन-जावरा के बीच भी ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। जिसके पूरा होते ही उज्जैन से दिल्ली-मुबंई का सफर 10 घंटे में पूरा हो जाएगा।
इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर का काम दो हिस्सों में होगा पूरा
इंदौर-उज्जैन 4 लेन ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट को कैबिनेट ने 20 दिन पहले ही मंजूरी दे दी है। चिंतामन गणेश मंदिर से इंदौर एयरपोर्ट तक की दूरी करीब 70 किलोमीटर है। जिसका निर्माण दो हिस्सों में बनाया जाएगा। जिसमें उज्जैन सिंहस्थ बायपास को टू-लेन किया जाएगा। 20 किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण-कार्य की लागत 701 करोड़ रूपए होगी।
ऐसे होगा फायदा
इंदौर एयरपोर्ट से यात्री सीधा महाकाल मंदिर मात्र 30 मिनट में पहुंच जाएगा। सिंहस्थ बायपास बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। जिससे क्षेत्र का विकास होगा और आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।