पुलिस ने घेराबंदी कर लेडी डॉन को गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने लेडी डॉन की सूचना दी थी। जिसके बाद शुक्रवार को एमआर 4 रोड पर पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपी राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई किया करते थे।
तस्करी में शामिल था निलंबित जेल प्रहरी
दीपक यादव जो कि अलीराजपुर में जेल प्रहरी के पद पदस्थ है। वह लंबे समय से अपनी ड्यूटी से गायब था। इससे पहले वह देवास और इंदौर की सेंट्रल जेल में पदस्थ रह चुका है। उसे यह नौकरी पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति में मिली है। उसके ऊपर दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के कई मामले दर्ज है।
क्या है लेडी डॉन और जेल प्रहरी का कनेक्शन
दीपक के ऊपर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के केस के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद वह अपनी मौसी के यहां रहने चला गया। जहां वह पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता था। उस दौरान उसे ड्रग्स की लत लग गई थी। जिसके चलते वह लेडी डॉन के संपर्क में आ गया। दोनों राजस्थान से ड्रग्स लाकर सप्लाई करते थे।
चेकिंग के दौरान दीपक करता था आईडी कार्ड का इस्तेमाल
ड्रग्स की तस्करी के दौरान टोल नाके और चेंकिग के दौरान आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया करता था। उसे कोई रोक न सके। उसकी गाड़ी पर पुलिस भी लिखा हुआ था। ताकि उसपर कोई शक न कर सके। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।