scriptएमपी में बारात में चलता फिरता ‘बार’, लिखा था ‘राहुल की बारात’… | MP NEWS moving bar in a wedding procession in MP written 'Rahul Ki Baraat' | Patrika News
इंदौर

एमपी में बारात में चलता फिरता ‘बार’, लिखा था ‘राहुल की बारात’…

MP NEWS: बारात में एक ‘मोबाइल बार’ भी चल रहा था, जिसमें ड्रिंक बनाकर दी जा रही थी…।

इंदौरFeb 26, 2025 / 10:07 pm

Shailendra Sharma

indore barat
MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बारात का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ‘मोबाइल बार’ संचालित हो रहा था, जिस पर ‘राहुल की बारात’ लिखा था। बताया गया कि बारात इंदौर में निकली थी, जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। राहुल तो अपनी दुल्हनिया लेकर घर पहुंच गया होगा, लेकिन आबकारी विभाग अब बारात और बार की तलाश कर रहा है।
शादियों में परिवार अलग हटकर इवेंट रख रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ जो इंदौर का बताया जा रहा है। बारात में एक ‘मोबाइल बार’ भी चल रहा है, जिसमें ड्रिंक बनाकर दी जा रही है। आरोप है कि शराब परोसी जा रही है। वीडियो सामने आने पर कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें

ग्वालियर-आगरा हाईस्पीड कॉरिडोर, 66 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण



आबकारी अधिकारी मनीष खरे ने टीम को अलर्ट कर रिपोर्ट मांगी है। टीम बारात को ढूंढने में उलझ गई है, क्योंकि न तो लोकेशन मिल पा रही है और न ही कुछ पता लग पा रहा है। इस पहलू को भी देखा जा रहा है कि कहीं वीडियो बाहर का तो नहीं है। खरे ने बताया कि टीम देख रही है कि किसकी बारात थी और कहां से निकली थी। यह स्पष्ट होने के बाद बार के काउंटर से शराब ही परोसी जा रही थी, उसकी जांच होगी।

Hindi News / Indore / एमपी में बारात में चलता फिरता ‘बार’, लिखा था ‘राहुल की बारात’…

ट्रेंडिंग वीडियो