script‘मां को क्या जवाब देता…’ ट्रेन में भाजपा नेता की मां की अस्थियां चुराते पकड़ाया चोर… | mp news Thief caught stealing BJP leader mother ashes on train | Patrika News
इंदौर

‘मां को क्या जवाब देता…’ ट्रेन में भाजपा नेता की मां की अस्थियां चुराते पकड़ाया चोर…

MP News: इंदौर से भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी की मां की अस्थियां चुराने की कोशिश कर रहे चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया है।

इंदौरJul 22, 2025 / 03:38 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर से भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी अपनी मां की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन में एक चोर ने कलश चोरी कर लिया। तभी अचानक भाजपा नेता की नींद खुल गई। जिसके बाद उन्होंने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

दरअसल, इंदौर के विधानसभा 1 के मीडिया प्रभारी देवेंद्र ईनाणी 20 जुलाई को दोपहर में लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस से हरिद्वार जाने के लिए परिवार के 8 लोगों के साथ रवाना हुए थे।

स्लीपर कोच में सफर रहे थे भाजपा नेता

जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी अपने परिवार के साथ स्लीपर कोच एस-2 में सफर कर रहे थे। जब 20-21 जुलाई की दरमियानी रात ट्रेन 4 बजे भोर में मुरैना से आगरा कैंट के बीच पहुंची। तो चोर एस-4 बोगी से एस-1 में चल गया। वहां चोरी करने के बाद एस-2 में आया और वॉशरूम में सामान निकाल कर पर्स फेंक दिया। इसके बाद बीजेपी नेता की सीट के पास पहुंचा। वहां वह मां की अस्थियां लेकर जाने लगा। इतने में ही देवेंद्र ईनाणी की नींद खुल गई। हल्ला करते लोग जाग गए और चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया।

‘मां को क्या जवाब देता’

देवेंद्र ईनाणी ने बताया कि अगर मेरी मां की अस्थियां चोरी हो जाती तो मैं उन्हें क्या जवाब देता। मेरे पास सिर्फ मां की नहीं बल्कि परिवार के तीन अन्य लोगों की अस्थियां भी थीं। जिन्हें हम हरिद्वार विसर्जित करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चोर ग्वालियर का रहने वाला है। जिसे आगरा आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है।

Hindi News / Indore / ‘मां को क्या जवाब देता…’ ट्रेन में भाजपा नेता की मां की अस्थियां चुराते पकड़ाया चोर…

ट्रेंडिंग वीडियो