scriptएक पत्नी ऐसी भी…मकान मालिक से अफेयर, पति से बोली- ‘जो हो रहा है चुपचाप देखते रहो…’ | mp news wife affair with landlord ask husband to keep quiet and watch | Patrika News
इंदौर

एक पत्नी ऐसी भी…मकान मालिक से अफेयर, पति से बोली- ‘जो हो रहा है चुपचाप देखते रहो…’

mp news: मकान मालिक से अफेयर चलने की बात पति को पता चली तो पत्नी ने सोनम रघुवंशी और मुस्कान का नाम लेकर धमकाया, बोली- चुपचाप रहना वरना…।

इंदौरJul 10, 2025 / 05:48 pm

Shailendra Sharma

wife affair

wife affair फाइल फोटो (सोर्स- पत्रिका फाइल)

mp news: बीते दिनों सामने आए राजा रघुवंशी हत्याकांड और मेरठ के सौरभ मर्डर केस के बाद कई ऐसे चौंका देने वाले मामले सामने आए हैं जिनमें पत्नियों पर पतियों को धमकाने के आरोप लगे हैं। ऐसा ही एक मामला अब मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पति का आरोप है कि पत्नी का मकान मालिक के साथ अफेयर चल रहा है और जब उसने इस बात का विरोध किया तो पत्नी ने उसे सोनम-मुस्कान बनने की धमकी दी है।

‘जो हो रहा है चुपचाप देखते रहो वरना…’


इंदौर के रहने वाले राकेश कुमार (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी निशा (बदला हुआ नाम) का अफेयर मकान मालिक के साथ चल रहा है। उसे जब इस बात का पता चला तो उसने विरोध किया। जिस पर पत्नी ने उसे धमकी देते हुआ कि जो कुछ भी चल रहा है चुपचाप उसे देखते रहो वरना सोनम और मुस्कान बन जाऊंगी और तुम्हारे भी 36 टुकड़े करके नीले ड्रम में डाल दूंगी। पत्नी की धमकी से वो बुरी तरह से डरा हुआ है और उसका कहना है कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पत्नी उसकी हत्या करवा सकती है।

पति-बेटा डर के साये में जी रहे..


पीड़ित पति राकेश कुमार (बदला हुआ नाम) का कहना है कि उनका एक बेटा भी है। पत्नी का सच सामने आने और धमकी देने के बाद वो और बेटा डरे हुए हैं। पत्नी और उसका प्रेमी उनकी हत्या करा सकते हैं। बताया जा रहा है कि पत्नी की धमकी के बाद वह रात को चोरी-छुपे घर से बाहर निकलते हैं। उन्हें डर है कि कहीं कोई हमला न कर दे। पीड़ित पति राकेश कुमार ने पुलिस से जल्द एक्शन लेने की गुहार भी लगाई है।

Hindi News / Indore / एक पत्नी ऐसी भी…मकान मालिक से अफेयर, पति से बोली- ‘जो हो रहा है चुपचाप देखते रहो…’

ट्रेंडिंग वीडियो