mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला ने लव मैरिज के 10 साल बाद जहर खाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी की वजह इंजीनियर पति का अफेयर बताया जा रहा है। पत्नी को पति के अफेयर का पता चल गया था और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे। दोनों की एक 7 साल की बेटी भी है। महिला ने खुदकुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने अपने पति व ननद-नंदोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इंदौर के कनाडिया थाना इलाके में रहने वाली 27 साल की नेहा मालवीय ने जहर खाकर खुदकुशी की है। नेहा ने करीब 10 साल पहले राहुल मालवीय लव मैरिज की थी। राहुल इंजीनियर है। दोनों की एक 7 साल की बेटी भी है, जैसे जैसे शादी के साल गुजरे दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा। बताया जा रहा है कि इसी बीच पति राहुल का किसी और से अफेयर शुरू हो गया और जब ये बात नेहा को पता चली तो दोनों के रिश्ता बिगड़ गया और झगड़े होने लगे। अब नेहा ने तंग आकर जहर खाकर अपनी जान दे दी है। नेहा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।
नेहा ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें उसने लिखा है- ‘उस लड़की के कारण हमारे बीच झगड़े होते हैं। मेरा पति झगड़ों के फोटो और वीडियो भी उसे भेजते हैं। रिश्तेदारों को झूठ बोलते हैं कि मैं उनके पिता को मारती हूं और संपत्ति हड़पना चाहती हूं। सच तो ये है कि मेरा पति मुझे घर से निकालकर मेरे अधिकार उस लड़की को देना चाहते हैं।’ नेहा ने आगे यह भी लिखा कि जब वह समझाने की कोशिश करती थी तो पति मारपीट करता था। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।