scriptMPPSC Big Update: दो चरण में होंगी परीक्षाएं, यहां देखें एग्जाम से लेकर साक्षात्कार तक की पूरी जानकारी | MPPSC Exams will be held in two phases, see here complete information from exam to interview | Patrika News
इंदौर

MPPSC Big Update: दो चरण में होंगी परीक्षाएं, यहां देखें एग्जाम से लेकर साक्षात्कार तक की पूरी जानकारी

MPPSC Big Update: मध्यप्रदेश के शासकीय कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए मप्र लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2024 के लिए पंजीयन प्रक्रिया पूरी हो गई है।

इंदौरApr 17, 2025 / 07:19 am

Avantika Pandey

MPPSC Exams
MPPSC Big Update: मध्यप्रदेश के शासकीय कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए मप्र लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2024 के लिए पंजीयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 26 विषयों के 1930 रिक्त पदों के लिए 80 हजार से ज्यादा उमीदवारों ने आवेदन किया है। इन पदों में खेल अधिकारी (187) और ग्रंथपाल (87) के पद भी शामिल हैं। आयोग द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सहायक प्राध्यापकों की परीक्षा दो चरण में ली जाएगी। पहला चरण 1 जून को, जिसमें 16 विषयों की परीक्षा होगी। दूसरा चरण 27 जुलाई को, जिसमें 12 विषयों की परीक्षा ली जाएगी।
ये भी पढें – मार्च में आएंगे राज्य सेवा परीक्षा 2025 के परिणाम, फाइनल आंसर-की जारी

580 से ज्यादा कॉलेजों में शिक्षकों की कमी

प्रदेश के 580 से ज्यादा शासकीय कॉलेजों में लंबे समय से शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, केमिस्ट्री (199 पद), वनस्पति विज्ञान (190), प्राणी विज्ञान (187), भौतिकी (186) और गणित (177) जैसे विषयों में सर्वाधिक रिक्तियां हैं। इसके अलावा अर्थशास्त्र (130), राजनीति विज्ञान (124), हिंदी (113), वाणिज्य (111), अंग्रेज़ी (96) और भूगोल (96) जैसे विषयों में भी बड़ी संया में नियुक्तियां की जाएंगी।
ये भी पढें – MPPSC परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित, 1.21 लाख उमीदवारों ने किया था आवेदन

मराठी, उर्दू, संस्कृत साहित्य व संगीत विषयों में भी पद

इस परीक्षा में मराठी, उर्दू, संस्कृत साहित्य और संगीत जैसे विषयों में भी पद शामिल किए गए हैं। हालांकि इनकी संया अपेक्षाकृत कम है। इन विषयों में लंबे समय से योग्य उमीदवारों की प्रतीक्षा थी।

सितंबर से शुरू होंगे साक्षात्कार

आयोग के अनुसार चयनित उमीदवारों के साक्षात्कार सितंबर से शुरू होकर दिसंबर तक पूरे करने की योजना है। 2022 की लंबित भर्ती प्रक्रिया भी जुलाई-अगस्त तक पूर्ण कर ली जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि आयोग की कोशिश है कि कॉलेजों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया विलंबित न हो। परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

Hindi News / Indore / MPPSC Big Update: दो चरण में होंगी परीक्षाएं, यहां देखें एग्जाम से लेकर साक्षात्कार तक की पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो