‘झूठा नाटक कर रहा था गोविंद’
विपिन रघुवंशी ने कहा है कि राजा की हत्या में सोनम के शामिल होने की बात सामने आने के बाद सोनम के भाई गोविंद ने कहा था कि सोनम ने जो किया है उसकी उसको सजा मिलनी चाहिए और वो अब हमारे लिए मर चुकी है। लेकिन अब गोविंद का रवैया बदल गया है वो सोनम को बचाने के लिए वकील कर रहा है उससे जेल में मिलने की कोशिश कर रहा है। उसने पहले जो कहा था अब वो उनसे पूरी तरह से मुकर चुका है। विपिन का आरोप है कि गोविंद ने उनके परिवार के साथ भावनात्मक रूप से झूठ नाटक किया और अब सोनम को बचाने की कोशिश कर रहा है।
बीजेपी नेता का घर बना नशे का अड्डा, देर रात आती थीं लड़कियां…
‘सोनम को हर हाल में दिलवाएंगे सजा’
राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने साफ साफ कहा है कि वो अपने भाई को न्याय जरूर दिलाएंगे और हर हाल में सोनम व उसके साथियों को सजा दिलाएंगे। विपिन ने बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के अनुभवी वकीलों को हायर कर लिया है और अब कानूनी तरीके से हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेंगे सोनम को फांसी की सजा दिलाएंगे। विपिन ने ये भी कहा है कि अभी भी सोनम के कई राज खुलने बाकी हैं। इसलिए वो अब हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सोनम के नार्को टेस्ट की मांग करेगें।