राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम का नाम सामने आने के बाद से ही पूरा परिवार बेहद दुख और गुस्से में है। राजा के मां-पिता और भाइयों का साफ कहना है कि सोनम व उसके घरवालों ने हमें शादी के नाम पर जबर्दस्त धोखा दिया है। भाई विपिन और सचिन रघुवंशी ने कहा है कि राजा को न्याय दिलाने के लिए वे हर प्रयास करेंगे। आरोपियों को कड़ी सज़ा दिलाकर ही रहेंगे।
राजा हत्याकांड में लिप्त 3 आरोपियों को जमानत मिल गई है। पति की हत्या करने के बाद सोनम शिलांग से आकर इंदौर के जिस फ्लैट में रुकी थी उसके मालिक लोकेंद्र तोमर, सोसायटी के गार्ड बलबीर और उसे किराए पर मकान देनेवाला प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स जमानत पर बाहर आ चुके हैं।
इंदौर से शिलांग के लिए रवाना
मर्डर केस के तीन आरोपियों का जमानत का लाभ मिल जाने से राजा रघुवंशी के परिजनों का दुख और बढ़ गया है। परिजनों ने आरोपियों को जमानत देने का विरोध करते हुए इसे रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है। इसके लिए राजा के भाई विपिन रघुवंशी मंगलवार को इंदौर से शिलांग के लिए रवाना हो चुके हैं। वे बुधवार को शिलांग हाइकोर्ट में अर्जी देकर आरोपियों की जमानत का विरोध करेंगे। विपिन रघुवंशी ने खासतौर पर शिलोम जेम्स की जमानत पर हैरानी जताई। उनका कहना है कि जेम्स ने ही सोनम के जेवर, लैपटॉप और पिस्टल छिपाईं और फिर उसका बैग भी जलाया। उसपर सबूत मिटाने के गंभीर आरोप हैं तब भी जमानत कैसे मिल गई!
सोनम से केवल जवाब चाहिए कि उसने राजा की हत्या क्यों की!
राजा के परिजनों के अनुसार यदि शिलांग हाईकोर्ट ने आरोपियों की जमानत रद्द नहीं की तो वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। राजा की हत्या की असली वजह जानने के लिए आरोपियों के नार्को टेस्ट की भी मांग करेंगे। इतना ही नहीं, विपिन रघुवंशी शिलांग जेल में अपनी बहू सोनम रघुवंशी से मिलने की भी कोशिश करेंगे। परिजनों के मुताबिक हमें सोनम से केवल इस सवाल का जवाब चाहिए कि उसने अपने पति राजा की हत्या क्यों की! विपिन रघुवंशी राजा की पीएम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट और डेथ सर्टिफिकेट प्राप्त करने की भी कोशिश करेंगे।