24-25 जुलाई को हो सकती है तेज बारिश
अब तक इंदौर में 182.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस अवधि तक सामान्यत: 273.9 मिमी बारिश होती है। इस बार बारिश में 33 फीसदी की कमी है। जिले के कुछ हिस्सों में थोड़े समय के लिए बारिश हुई है, लेकिन लगातार नहीं हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक ने बताया, कहीं-कहीं बारिश की संभावना बनी हुई हैं। 24-25 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे तेज बारिश की उम्मीद रहेगी।
पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव
एक पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों का एमपी पर ज्यादा प्रभाव ना होने से फिलहाल 2-3 दिन भारी बारिश की संभावना कम है, हालांकि हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। 23 जुलाई के बाद भारी बारिश के आसार है।