scriptएक्टिव होने वाल है ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 24-25 जुलाई को अतितीव्र बारिश Alert | 'Western disturbance' is going to be active, very heavy rain alert on 24-25 July | Patrika News
इंदौर

एक्टिव होने वाल है ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 24-25 जुलाई को अतितीव्र बारिश Alert

MP Weather Update: एक पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। जिससे भारी बारिश हो सकती है….

इंदौरJul 20, 2025 / 01:09 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP Weather Update: बंगाल की खाड़ी से बने सिस्टम के कमजोर होने व दिशा बदलने से इंदौर सहित संभाग के अन्य जिलों में बारिश में कमी आई है। बीते दिन शहर में बारिश नहीं हुई। बादलों के कम होने से तापमान में दो डिग्री की बढ़त रही। अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। एक दिन पहले यह 28.8 डिग्री व 24 डिग्री रहा था।

24-25 जुलाई को हो सकती है तेज बारिश

अब तक इंदौर में 182.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस अवधि तक सामान्यत: 273.9 मिमी बारिश होती है। इस बार बारिश में 33 फीसदी की कमी है। जिले के कुछ हिस्सों में थोड़े समय के लिए बारिश हुई है, लेकिन लगातार नहीं हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक ने बताया, कहीं-कहीं बारिश की संभावना बनी हुई हैं। 24-25 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे तेज बारिश की उम्मीद रहेगी।

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

एक पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों का एमपी पर ज्यादा प्रभाव ना होने से फिलहाल 2-3 दिन भारी बारिश की संभावना कम है, हालांकि हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। 23 जुलाई के बाद भारी बारिश के आसार है।

Hindi News / Indore / एक्टिव होने वाल है ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 24-25 जुलाई को अतितीव्र बारिश Alert

ट्रेंडिंग वीडियो