जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक 22 दिसंबर 2018 यानी कल को होने जा रही है। कल होने वाली इस बैठक में कई चीजें सस्ती हो सकती हैं।
•Dec 21, 2018 / 11:38 am•
manish ranjan
नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक 22 दिसंबर 2018 यानी कल को होने जा रही है। कल होने वाली इस बैठक में कई चीजें सस्ती हो सकती हैं। काउंसिल पिछले कुछ समय से 28 फीसदी के स्लैब को घटा रही है। शनिवार को रिजर्व बैंक 28 फीसदी के स्लैब में से और चीजें हटा सकती हैं। इन पर जीएसटी कम हो सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक घरेलू उपयोग की चीजें, कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी चीजों पर जीएसटी की दर घट सकती है।
मोदी सरकार का इरादा है कि 28 फीसदी स्लैब में सिर्फ लग्जरी और सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली वस्तुएं ही रखी जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को इस बात के संकेत दिए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि AC, डिजिटल कैमरा, कार जैसे सामान सस्ते हो सकते हैं।
सरकार साफ कर चुकी हैं कि सिगरेट और तांबकू प्रोडक्ट को 28% के GST दायरे से बाहर नहीं किया जाएगा। अब तक सरकार 28 फीसदी के स्लैब में से 191 चीजों को हटा चुकी है।
आपको बता दें कि फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय ने अचार, टमाटर प्यूरी जैसी चीजों पर जीएसटी हटाने का प्रस्ताव रखा है।
गाड़ियों के टायर, सीमेंट जैसी चीजों पर दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी तक आ सकती है। अभी 39 वस्तुओं पर 28 फीसदी टैक्स लगता है।
Hindi News / Photo Gallery / Business / Industry / कल होगी GST काउंसिल की बैठक,ये चीजें हो सकती हैं सस्ती