scriptकोरोना के खिलाफ लड़ाई में कार्पोरेट इंडिया ने खोली तिजोरी, तस्वीरों में देखें अरबपतियों की दरियादिली | Patrika News
उद्योग जगत

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कार्पोरेट इंडिया ने खोली तिजोरी, तस्वीरों में देखें अरबपतियों की दरियादिली

कोरोना के खिलाफ जंग में एक साथ कार्पोरेट इंडिया
कोरोना को खत्म करने में बताई अपनी भूमिका
मेडिकल फैसिलिटीज से लेकर अपने वर्कर्स के लिए बना फुलप्रूफ प्लान

Mar 30, 2020 / 08:05 pm

Pragati Bajpai

भारतीय बिजनेस मैन
1/8

कोरोना के खिलाफ जंग हर बदलते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। ऐसे में जहां पूरा देश घरों में कैद होकर ये लड़ाई लड़ रहा है । उस वक्त भारत के कार्पोरेट हाउसेज ने कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी तिजोरी खोलकर देश का साथ देने का निश्चय किया है । चलिए आपको बताते हैं कि किस बिजनेस मैन ने कोरोना के खिलाफ जंग में किस तरह अपनी भूमिका निभाई है और कितना योगदान दिया है।

ratan tata
2/8

टाटा ग्रुप के सर्वेसर्वा रतन टाटा

itc
3/8

itc ने इस जंग में आपना योगदान बताने में देरी नहीं की।

 

Larsen and turbo
4/8

Larsen and turbo

bajaj group
5/8

राहुल बजाज अपने विचारों को व्यक्त करने में हमेशा आगे रहते हैं। और देश की जरूरत में काम आने में भी उन्होने देर नहीं लगाई।

adani.jpg
6/8

गौतम अडानी ने अपनी कंपनी की फाउंडेशन की तरफ से ये योगदान किया है।

hindustan uniliver
7/8

कोरोना से बचने का शॉर्ट कट है खुद को साफ रखना ऐसे वक्त में हिंदुस्तान यूनीलीवर ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है

hero cycle
8/8

hero cycle के पंकज मुंजाल ने भी कंपनी की तरफ से 100 करोड़ का पंड दिया है।

Hindi News / Photo Gallery / Business / Industry / कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कार्पोरेट इंडिया ने खोली तिजोरी, तस्वीरों में देखें अरबपतियों की दरियादिली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.