पुल से गिरी स्कॉर्पियो
भीषण हादसा चरगंवा थाना इलाके का है जहां सोमती नहर के पुल से तेज रफ्तार स्कोर्पियो नीचे जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कोर्पियो गोटेगांव से जबलपुर की ओर जा रही थी और काफी तेज रफ्तार में थी। पुल पर जैसे ही स्कोर्पियो पहुंची तो ज्यादा स्पीड होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और रैलिंग को तोड़ते हुए स्कोर्पियो सीधे करीब 40 फीट नीचे जा गिरी। पुल से गिरने के कारण स्कार्पियो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें फंसे घायल लोगों व शवों को गाड़ी काटकर बाहर निकालना पड़ा। हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है उनके नाम किशन पटेल, महेंद्र पटेल, सागर पटेल, राजेंद्र पटेल सभी निवासी चौकीताल और जो दो लोग घायल हैं उनके नाम जितेंद्र पटेल, मनोज पटेल हैं। जिंदा बचा बकरा
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग नरसिंहपुर में दूल्हादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे और वहां से गोटेगांव होते हुए जबलपुर लौट रहे थे। स्कॉर्पियो में एक बकरा भी था जो जिंदा बचा है, इस बकरे का कान कटा हुआ है जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये लोग बकरे की बलि देने वाले थे। जिस बकरे की बलि दी जानी थी उसके जिंदा बचने और बलि देने वाले लोगों की मौत हादसे में होने से इलाके में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।