ये भी पढें –
धर्म पूछकर गोली मारने पर भड़के बाबा रामदेव, आतंकी हमले पर कही ये बात गोला-बारूद के उत्पादन में तेजी लाने के लिए
सैन्य सामग्री के उत्पादन में जबलपुर का बड़ा योगदान रहता है। रक्षा कंपनी म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत आयुध निर्माणी खमरिया में देश की तीनों सेनाओं के लिए विध्वंसक बमों का उत्पादन करती है। इस साल कंपनी ने निर्माणी को बड़ा उत्पादन लक्ष्य दिया है। यह समय पर पूरा हो सके, इसलिए वित्तीय वर्ष के पहले और दूसरे महीने से उत्पादन तेज कर दिया गया है। बच्चों के ग्रीष्म कालीन अवकाश पर सामान्यत: अधिकारी और कर्मचारी लंबी छुट्टियों पर जाते हैं। इसका असर उत्पादन पर नहीं हो इसलिए अवकाश को सीमित किया गया है।
ये भी पढें
– पहलगाम आतंकी हमला: MP में ‘थू-थू पाकिस्तान, थू-थू रॉबर्ट वाड्रा अभियान’ कर्मचारियों की लंबे अवकाश पर रोक
चालू वित्तीय वर्ष में भी निर्माणी को बड़ा उत्पादन लक्ष्य हासिल हुआ है। इसे समय पर पूरा करना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की लंबे अवकाश पर रोक लगाई गई है। –
अविनाश शंकर, जनसंपर्क अधिकारी, ओएफके ये भी पढें –
पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा, आतंकवादियों का लोकल कनेक्शन आया सामने धनुष और शारंग के उत्पादन में तेजी
इधर, गन कैरिज फैक्ट्री और वीकल फैक्ट्री में भी उत्पादन में तेजी लाने के लिए कहा गया है। वीकल फैक्ट्री के सीजीएम संजीव कुमार भोला ने बताया कि सेना के लिए एलपीटीए और स्टालियन के अलावा सुरंगरोधी वाहनों को तैयार करने के उत्पादन लक्ष्य को समय पर पूरा करने कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं। वहीं, गन कैरिज फैक्ट्री में दुनिया की सबसे बड़ी तोप में शामिल धनुष और शारंग का उत्पादन में तेजी लाने के लिए भी कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।