scriptभाजपा विधायक ने भरी सभा में गुंडों के जोड़े हाथ, मिन्नत कर एमपी पुलिस को घेरा, जानें पूरा मामला | BJP MLA Sandeep Jaiswal pleaded with goons folded hands know why surrounded MP Police | Patrika News
जबलपुर

भाजपा विधायक ने भरी सभा में गुंडों के जोड़े हाथ, मिन्नत कर एमपी पुलिस को घेरा, जानें पूरा मामला

BJP MLA Sandeep Jaiswal: अपनी ही सरकार में कानून व्यवस्था से तंग विधायक का दर्द बाहर जुबां पर आया, भरी सभा में गुंडों से की मिन्नत

जबलपुरFeb 01, 2025 / 08:12 am

Sanjana Kumar

BJP MLA Sandeep Jaiswal

BJP MLA Sandeep Jaiswal

BJP MLA Sandeep Jaiswal: अपनी ही सरकार में कानून व्यवस्था से तंग विधायक का दर्द बाहर निकल आया। कटनी में बढ़ते गुंडों के आतंक पर भाजपा विधायक संदीप जायसवाल ने पुलिस को घेरा। भरी सभा में बदमाशों से मिन्नत करते हुए कहा, गुंडों से हाथ जोड़ता हूं, जितना पैसा चाहिए मुझसे ले लें। सब मिलकर जिस तरह सरकार को टैक्स देते हैं, वैसा ही गुंडों को भी दे देंगे।
दरअसल, कटनी के युवा व्यापारी राकेश मोटवानी (27) को अगवा कर बदमाशों ने जमकर पीटा।धमकी दी और फिरौती की मांग की। इस बात से नाराज कटनी के माधवनगर क्षेत्र के व्यापारियों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखीं। आरोप है कि कटनी के ही बदमाश राहुल बिहारी, करण बिहारी और विनय वीरवानी का क्षेत्र में आतंक है।
कई शिकायतों के बावजूद पुलिस इन पर कार्रवाई करने से बच रही है। व्यापारियों का आरोप है कि क्षेत्र में गुंडों के आतंक पर कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन सुस्त है। इसके विरोध में व्यापारियों ने जन आक्रोश सभा की। सभा में विधायक जायसवाल भी शामिल हुए। सभा के मंच से गुंडाराज पर बोलते हुए कानून व्यवस्था को लेकर उनका दर्द सामने आया। उन्होंने मंच के सामने माधवनगर थाना प्रभारी को खड़ाकर खरी-खोटी सुनाई।

क्या पता मेरे परिवार पर हमला हो जाए…

कटनी के विधायक जायसवाल ने बढ़ते अपराधों पर पुलिस को घेरा। भरी सभा में कानून व्यवस्था पर चिंताई। उन्होंने कहा, कटनी में गुंडे इतने दुस्साहसी हो चुके हैं, क्या पता कल मुझ पर या परिवार पर ही हमला कर दें। मंच के सामने थाना प्रभारी को बुलाकर उन्होंने पूछा, आपने कार्रवाई क्यों नहीं की। आपको लगता है कि आप वर्दी के साथ न्याय कर रहे हो।

एसपी बोले- विधायक के आरोपों की सत्यता सब जानते हैं

विधायक ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी सत्यता सब जानते हैं। राहुल पर कार्रवाई हुई है। उसे डेढ़ माह पहले जिलाबदर किया। जिसके बाद वह शांति से रहा है। वर्तमान के विवाद पर राहुल के अलावा करण, विनय और केतु रजक पर मामला दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भी बनाई हैं।

Hindi News / Jabalpur / भाजपा विधायक ने भरी सभा में गुंडों के जोड़े हाथ, मिन्नत कर एमपी पुलिस को घेरा, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो