scriptChief Justice ने देखा दिव्यांग कर्मचारी परेशान, हाथोंहाथ दिया ये आदेश | Chief Justice saw a handicapped employee upset, immediately give transfer order | Patrika News
जबलपुर

Chief Justice ने देखा दिव्यांग कर्मचारी परेशान, हाथोंहाथ दिया ये आदेश

Chief Justice : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट परिसर में गुरुवार को भावुक करने वाला दृश्य देखने को मिला।

जबलपुरMar 07, 2025 / 12:44 pm

Lalit kostha

Chief Justice

Chief Justice

Chief Justice : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट परिसर में गुरुवार को भावुक करने वाला दृश्य देखने को मिला। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत जैसे ही पहुंचे उनकी नजर व्हील चेयर पर बैठे दिव्यांग शख्स पर पड़ी। पास आए और बात करने लगे। इस दौरान उस शख्स ने डबडबाई आंखों से बताया कि वह छतरपुर जिला न्यायालय में पदस्थ है, लेकिन परिवार के ग्वालियर में रहने की मजबूरी के कारण परेशानी में घिर गया है। उसकी पीड़ा को सुनते ही चीफ जस्टिस कैत ने स्टाफ को बुलाया और ग्वालियर पदस्थ किए जाने का आदेश जारी करने के निर्देश दिए। आदेश की प्रति उसे हाथोंहाथ मिली तो पास खड़ी पत्नी के आंख में आंसू छलक आए।

SUV Car सवार बोले पापा cm house में, बीजेपी का झंडा, पुलिस की ब्लिंकर लाइट देख अधिकारी भी सहमे

Chief Justice

Chief Justice : छतरपुर में थी पदस्थापना, ग्वालियर में परिवार, तबादला आदेश मिलते ही पत्नी की आंख में छलके आंसू

जानकारी के अनुसार शंकर सिंह जिला न्यायालय छतरपुर में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत थे। वे चलने में सक्षम नहीं हैं और सहारे से ही चल पाते हैं। परिवार ग्वालियर में रहता है, इससे उन्हें छतरपुर में अकेले कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सामने चीफ जस्टिस को देखकर वे अचकचा गए। मुंह से शब्द ही नहीं फूट रहे थे तो चीफ जस्टिस ने हौंसला बढ़ाते हुए कहा घबराओ नहीं पूरी बात बताओ। फिर शंकर सिंह और उनकी पत्नी ने पूरी पीड़ा सुनाई और यह भी बताया कि वह लम्बे समय से ग्वालियर तबादले के लिए प्रयासरत रहे, आवेदन भी किया, लेकिन प्रशासनिक प्रक्रियाओं के कारण तबादला नहीं हो पा रहा है। तो अब वे पत्नी के कहने पर अर्जी लगाने आए हैं।

kidney transplant : दुनिया छोड़ने से पहले दो लोगों को जिंदगी दे गए पूरनलाल, जबलपुर में बना ग्रीन कॉरिडोर

Chief Justice

Chief Justice : व्यवस्था हमेशा वंचितों-पीड़ितों की मदद के लिए

शंकर सिंह की बात को संवेदनशीलता से सुनते हुए चीफ जस्टिस ने आश्वस्त किया कि व्यवस्था हमेशा वंचितों और पीड़ितों की मदद के लिए ही होती है। उन्हें अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके कुछ समय बाद ही शंकर सिंह को छतरपुर से ग्वालियर तबादला किए जाने का आदेश मिल गया।
Chief Justice

Chief Justice : दिव्यांगों को करा चुके सैर

चीफ जस्टिस कैत इस तरह की संवेदनशील पहल करने में आगे रहते हैं। ऐसे ही एक कार्यक्रम में दिव्यांगों ने हवाई यात्रा करने की इच्छा जताई थी। उनका कहना था कि कभी वे हवाई जहाज में नहीं चढ़े हैं। इसके बाद चीफ जस्टिस ने बच्चों की यात्रा के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए थे। बच्चों को हवाई जहाज से इंदौर भेजा था, तब की भी भावुक करने वाली तस्वीरें सामने आईं थीं। दिव्यांग बच्चे इंदौर के प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर चौथे दिन जबलपुर लौटे थे।

Hindi News / Jabalpur / Chief Justice ने देखा दिव्यांग कर्मचारी परेशान, हाथोंहाथ दिया ये आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो