scriptchildren missing : जबलपुर में 8 दिन में 18 बच्चे गायब, हर दिन दो से तीन बच्चे और किशोर हो रहे लापता | children missing: 18 children missing in Jabalpur in 8 days, | Patrika News
जबलपुर

children missing : जबलपुर में 8 दिन में 18 बच्चे गायब, हर दिन दो से तीन बच्चे और किशोर हो रहे लापता

children missing : शहर से 8 दिन में 18 बच्चे लापता है। ये खुद कहीं चले गए अथवा कोई गिरोह सक्रिय है! शहर को किसकी नजर लग गई, कोई नहीं जानता।

जबलपुरFeb 01, 2025 / 01:09 pm

Lalit kostha

Two missing school girls found in Moradabad

Moradabad News: मुरादाबाद में स्कूल की लापता दो छात्राएं मिलीं..

children missing : शहर से 8 दिन में 18 बच्चे लापता है। ये खुद कहीं चले गए अथवा कोई गिरोह सक्रिय है! शहर को किसकी नजर लग गई, कोई नहीं जानता। जिले में बच्चों के लापता होने का मामला थम नहीं रहा है। पुलिस भी इनको तलाशने में नाकाम साबित हो रही है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। 23 जनवरी से 30 जनवरी तक जिले के थाना क्षेत्रों से 18 बालक-बालिकाएं, किशोर और किशोरियां लापता हो गई। इनमें पुलिस ने प्रलोभन देकर अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारों के अनुसार कई ऐसे भी मामले हैं, जिनमें बालिग लापता हुए हैं। पुलिस ने उनमें गुम इंसान के तहत केस दर्ज किया है।
children missing

famous Restaurants : जबलपुर का शाही रेस्टोरेंट बंद, बिखर गया पूरा ‘ठाठ’, पड़ गए लेने के देने

children missing : टॉवर लोकेशन तक सीमित खोज

लापता नाबालिगों के परिजन जब भी पुलिस के पास जाते हैं, तो उन्हें पुलिस का रटा रटाया जवाब मिलता है कि तलाश की जा रही है। तलाश कैसे हो रही है और कहां हो रही है, इसका कोई जवाब नहीं मिलता। पुलिस यह कहकर मामलों को टाल देती है, कि जैसे ही लोकेशन मिलेगी, तो उन्हें तलाश लिया जाएगा।
children missing

children missing : गुम इंसान दर्ज कर भूले

यदि 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई लापता हो जाएं, तो पुलिस इन मामलों में गुम इंसान दर्ज किया जाता है। यह कार्रवाई भी पुलिस 24 घंटे बाद करती है। लेकिन लापता को तलाशने के कोई प्रयास नहीं किए जाते। शहर और देहात के थानों में सैकड़ों ऐसे मामले गुम इंसान के हैं, जिनमें लापता को पुलिस आज तक तलाश नहीं पाई और परिवार उनका इंतजार ही कर रहा है।
children missing : नाबालिगों के मामलों में प्रलोभन देकर अपहरण के प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए है। उनकी तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस द्वारा संवेदनशीलता से कार्रवाई की जा रही है।
  • सूर्यकांत शर्मा, एएसपी

Hindi News / Jabalpur / children missing : जबलपुर में 8 दिन में 18 बच्चे गायब, हर दिन दो से तीन बच्चे और किशोर हो रहे लापता

ट्रेंडिंग वीडियो