
famous Restaurants : जबलपुर का शाही रेस्टोरेंट बंद, बिखर गया पूरा ‘ठाठ’, पड़ गए लेने के देने
children missing : टॉवर लोकेशन तक सीमित खोज
लापता नाबालिगों के परिजन जब भी पुलिस के पास जाते हैं, तो उन्हें पुलिस का रटा रटाया जवाब मिलता है कि तलाश की जा रही है। तलाश कैसे हो रही है और कहां हो रही है, इसका कोई जवाब नहीं मिलता। पुलिस यह कहकर मामलों को टाल देती है, कि जैसे ही लोकेशन मिलेगी, तो उन्हें तलाश लिया जाएगा।
children missing : गुम इंसान दर्ज कर भूले
यदि 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई लापता हो जाएं, तो पुलिस इन मामलों में गुम इंसान दर्ज किया जाता है। यह कार्रवाई भी पुलिस 24 घंटे बाद करती है। लेकिन लापता को तलाशने के कोई प्रयास नहीं किए जाते। शहर और देहात के थानों में सैकड़ों ऐसे मामले गुम इंसान के हैं, जिनमें लापता को पुलिस आज तक तलाश नहीं पाई और परिवार उनका इंतजार ही कर रहा है। children missing : नाबालिगों के मामलों में प्रलोभन देकर अपहरण के प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए है। उनकी तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस द्वारा संवेदनशीलता से कार्रवाई की जा रही है।
- सूर्यकांत शर्मा, एएसपी