scriptसरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, लिस्ट में जुड़ गई 12 नई छुट्टियां | Government Employees Holiday 12 new holidays added to list of high court employees | Patrika News
जबलपुर

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, लिस्ट में जुड़ गई 12 नई छुट्टियां

Government Employees Holiday: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कर्मचारियों की छुट्टी की घोषणा कर दी है। जिसमें कोर्ट कर्मचारियों को 12 नई छुट्टियां मिलेंगी।

जबलपुरJan 06, 2025 / 02:09 pm

Himanshu Singh

Government Employees Holiday
Government Employees Holiday: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर अपडेट सामने आया है। जिसमें कर्मचारियों की छुट्टियां में 12 नई छुट्टियां जोड़ी गई है। यह छुट्टियां ड्रिस्ट्रिक्ट कोर्ट में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के लिए नई छुट्टियां घोषित किए गए हैं। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके तहत जिला कोर्ट में महीने के पहले शनिवार की छुट्टी रहेगी।

कर्मचारियों को मिलेंगे 12 नए अवकाश


मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के आदेशानुसार जिला अदालतों की छुट्टियों में कई बड़े फेरबदल किए गए हैं। जिस वजह से कर्मचारियों की अवकाश सूची में 12 नई छुट्टियां जुड़ गई हैं। हाईकोर्ट की ओर से नए साल का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें पहले शनिवार की छुट्टी की घोषणा भी की गई है।

कैलेंडर में 26 अतिरिक्त छुट्टियां


साल 2025 में कर्मचारियों की 26 अतिरिक्त छुट्टियां भी शामिल हैं। जो कि जनवरी से लेकर दिसंबर तक कर्मचारी ले सकेंगे। इन छुट्टियों में सभी बड़े त्योहार शामिल किए गए हैं। इसके संबंध में रजिस्ट्रार हर्ष सिंह द्वारा संशोधित आदेश की लिस्ट जारी कर दी गई है।
govt employees holiday

पहले शनिवार को बंद रहेगा कोर्ट


साल 2025 में नए कैलेंडर जारी होने से हर महीने के पहले शनिवार की छुट्टी घोषित की गई है। जिसमें 12 छुट्टियां बढ़ गई हैं। जिससे अब जिला कोर्ट में तीसरे शनिवार के साथ पहले शनिवार को भी बंद रहेगा। दरअसल, यह भी बताया जा रहा है कि कोर्ट कर्मचारी संघ के द्वारा लंबे समय से पहले शनिवार की छुट्टी घोषित करने की मांग की जा रही थी। जिसपर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की ओर से मुहर लगा दी गई है।

Hindi News / Jabalpur / सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, लिस्ट में जुड़ गई 12 नई छुट्टियां

ट्रेंडिंग वीडियो