scriptjabalpur Weather : आज बादल छाने के आसार, ‘सर्दी के सीजन’ में गर्मी का अहसास | Jabalpur Weather: Chances of clouds today | Patrika News
जबलपुर

jabalpur Weather : आज बादल छाने के आसार, ‘सर्दी के सीजन’ में गर्मी का अहसास

jabalpur Weather : लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।

जबलपुरFeb 22, 2025 / 10:51 am

Lalit kostha

Relief from heat

Relief from heat

jabalpur Weather : लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इसके चलते फरवरी की सर्दी के सीजन में ही गर्मी का अहसास होने लगा है। शुक्रवार को भी जबलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और रात का पारा 14.5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग की मानें, तो शनिवार रात से तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। दिन में बादल छा सकते हैं। 24 फरवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में आने की सभावना है, उसके प्रभाव से एक बार फिर रात का तापमान बढ़ने लगेगा। मार्च के पहले सप्ताह में गर्मी का अहसास होने लगेगा।

pea farming : जबलपुरी मटर पर रोग की मार, लग रहा रस्ट रोग

jabalpur Weather

jabalpur Weather : बढ़ रहा तापमान

शुक्रवार को रात का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री से बढ़कर 14.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य था। दिन में चटक धूप के चलते अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री पहुंच गया। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक था। इससे दोपहर को गर्मी महसूस हुई। सुबह शाम भी ठंड नहीं रही।
jabalpur Weather

jabalpur Weather : मौसमी प्रणालियां सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास एक प्रेरित चक्रवात मौजूद है। एक द्रोणिका बांग्लादेश से तेलंगाना तक और दूसरी द्रोणिका पश्चिमी बंगाल के गांगेय क्षेत्र से लेकर ओडिशा से होकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक विस्तृत है। इन मौसम प्रणालियों के कारण आ रही नमी की वजह से बादल छा सकते हैं।

Hindi News / Jabalpur / jabalpur Weather : आज बादल छाने के आसार, ‘सर्दी के सीजन’ में गर्मी का अहसास

ट्रेंडिंग वीडियो