वीडियो बनाकर युवक ने परिजन को भेजा
शहर के आधारताल इलाके में रहने वाले 35 साल के आनंद दुबे नाम के युवक ने एक वीडियो बनाकर घरवालों को भेजा जिसमें उसने पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए कहा है- घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी होते हैं। मेरी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और मारपीट भी करती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। मैं सबकुछ छोड़कर जा रहा हूं। पत्नी का इलाज करवा लेना और मेरे परिवार को चैन से जीने देना। मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना।
मेरठ नीले ड्रमकांड के बाद खौफ में पति, बोला- मेरी बीवी के तो 4 बॉयफ्रेंड हैं…
पति का वीडियो देख पत्नी भी लापता
पति आनंद का ये वीडियो जब उसकी पत्नी निभा दुबे ने देखा तो वो भी घर छोड़कर चली गई। उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है और वो भी लापता है। आनंद और निभा की शादी करीब चार साल पहले हुई थी। परिजन के मुताबिक शादी के कुछ दिन बाद तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन फिर दोनों में झगड़े होने लगे थे। परिजन ने आनंद और निभा दोनों की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।