Goat thives : ‘सुल्तान’ को 25 हजार में भी मालिक ने बेचने से इंकार कर दिया, तो चोरों ने रात में उसे चुरा लिया। सुल्तान चरगवां के रिखवारी झिरिया गांव में रहने वाले गणेश प्रसाद चक्रवर्ती के बकरे का नाम है। यह बकरा उनके परिवार के सदस्य से कम नहीं था। पूरे गांव में चोरियां बढ़ी हैं।
एसपी कार्यालय आए गणेश चक्रवर्ती ने बताया कि कुछ समय पहले वे बीमार हो गए। मेडिकल में भर्ती हुए, तो चोरों ने उनके घर से 16 बकरा-बकरी चोरी कर लिए। एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि बकरा-बकरी चोरी होने के मामले सामने आए हैं। यह किसी संगठित गिरोह का काम लग रहा है। पूर्व में ऐसे मामलों में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Goat thives : ये मामले भी आए सामने
भीकमपुर में 11, चरगवां में 16 और पुरानी देवरी में भी 16 बकरे बकरियां चोरी हो चुके हैं। पाटन के हरदुआ गांव में रहने वाला रघुवीर मरावी चरवाहा था। वह 50 बकरे-बकरियों को लेकर 14 सितबर 2024 को जंगल गया था। वहां मवेशी चोरों ने उसकी हत्या की और बकरे-बकरियां लेकर भाग निकले थे। आठ फरवरी 2024 को जीप से बकरा और बकरी चोरी कर भाग रहे नफीस और उसके साथियों को ग्राम लमकना के ग्रामीणों ने रोकने के लिए केरोसीन का ड्रम सड़क पर रखा, तो आरोपियों ने उसे टक्कर मार दी। उसकी चपेट मे आने के कारण धनीराम दाहिया (60) उसके बेटे सोनेलाल दाहिया (40) की मौत हो गई थी।
Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में ‘बकरा गिरोह’ का आतंक, 25 हजार के बकरा ‘सुल्तान’ सहित 100 से ज्यादा बकरे कर लिए चोरी