scriptWeather Forecast: जबलपुर में भारी बारिश, तर-बतर हुआ शहर- देखें लाइव वीडियो | Weather Forecast: heavy rainfall alert in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

Weather Forecast: जबलपुर में भारी बारिश, तर-बतर हुआ शहर- देखें लाइव वीडियो

Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के असर से छाए बादल झमाझम बरसने लगे।

जबलपुरDec 28, 2024 / 11:16 am

Lalit kostha

CG Weather News

CG Weather News

Weather Forecast: ओलावृष्टि की चेतावनी, बादल छाने से सर्दी से राहत

Weather Forecast: अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते शनिवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के असर से छाए बादल झमाझम बरसने लगे। सुबह करीब पांच बजे से ही रिमझिम फुहारों ने दस्तक दे दी थी। करीब एक घंटे बाद 6 बजे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते गलियों में पानी भर गया। बादलों के चलते पारा सामान्य से पांच डिग्री ऊपर चला गया था। मौसम विभाग की मानें, तो दो-तीन दिन तक जबलपुर सहित सम्भाग के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाएंगे और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। शनिवार को जबलपुर में पूरे दिन बारिश, तेज हवा चलने व बिजलीं गिरने की आशंका भी है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटा तक दर्ज की जा रही है। बारिश के अलावा सम्भाग के कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।

Weather Forecast: लाइव वीडियो देखने इस लिंक पर क्लिक करें

Weather Forecast

Weather Forecast: बदला तापमान

बादलों की वजह से शुक्रवार रात का न्यूनतम तापमान फिर बढ़ा। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री था। यह शुक्रवार को 14.3 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य सम्चार4 डिग्री अधिक था। दिन में भी अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई। यह 29.1 डिग्री से बढकऱ 29.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 5 डिग्री अधिक था।
Weather Forecast

Weather Forecast: नए साल तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम, पंजाब एवं उसके आसपास भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी में मौजूद अति कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पडऩे के बाद हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना है। इन सभी मौसम प्रणालियों के असर से शुक्रवार से बादल और बिजली चमकने की स्थिति बनी हुई है।
Weather Forecast
Weather Forecast

Weather Forecast : अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम

28 दिसंबर: नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ओले-बारिश का अलर्ट है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में हल्की बारिश और आंधी चल सकती है।

Hindi News / Jabalpur / Weather Forecast: जबलपुर में भारी बारिश, तर-बतर हुआ शहर- देखें लाइव वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो