CG Budget 2025: निगम का आगामी बजट होगा खास
पहली सभा में ही शहर का बजट महापौर संजय पांडेय पेश करेंगे। पिछली बार की तुलना में इस बार का बजट बढऩे जा रहा है। बजट में स्कूल-कॉलेज में फ्री वाई-फाई, बाजार में पिंक टॉयलेट और पार्किंग निर्माण पर घोषणा करने की तैयारी चल रही है। पिछली शहर सरकार ने जिन प्रावधानों पर काम नहीं किया उन्हें भी इस बार के बजट में शामिल किया जा सकता है। शहर की पेयजल की समस्या दूर करने को लेकर भी बड़ी घोषणा निगम के बजट में हो सकती है। बताया जा रहा है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद निगम का आगामी बजट खास होने वाला है।
बजट से पहले जानें शहर की चार चुनौतियां
- ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण: शहर के करीब नगरनार स्टील प्लांट की शुरुआत के साथ ट्रकों की संख्या बढ़ी है। लौह अयस्क के परिहन के लिए ट्रक बढ़े हैं। शहर के भीतर में इन्हें खड़े करने की व्यवस्थित जगह की दरकार है। लंबे वक्त से इसके निर्माण की मांग हो रही है।
घोषणा पत्र के बिंदुओं को भी शामिल करेंगे
- गोकुल नगर: शहर में आवारा मवेशियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। शहर के आउटर में गोकुल नगर का निर्माण होने से आवारा मवेशियों की समस्या खत्म होगी। निगम के कांजी हाऊस में मवेशियों की बड़ी संख्या संभालने की व्यवस्था नहीं है।
- पेयजल की समस्या: शहर की निचली बस्तियों में पेयजल की समस्या दूर करना बड़ी चुनौती है। अमृत मिशन का काम अभी भी अधूरा है। गर्मी के दिनों में समस्या विकराल हो जाती है इसका हल ढूंढना नई शहर सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी।
भाजपा ने निगम चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी किया था उसे भी बजट में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा अमृत मिशन का काम पूरा करने को लेकर भी बड़ी घोषणा हो सकती है। महापौर संजय पांडेय चुनावों के दौरान भी कहते रहे कि जितना काम हो चुका है उसके साथ भी योजना शुरू करते हैं तो शहर की 60 प्रतिशत आबादी की पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी।
एक पार्किंग बन रही, दूसरी बनाने की तैयारी
- स्वच्छता रैंकिंग में सुधार: शहर की स्वच्छता रैंकिंग लगातार खराब होती जा रही है। पिछली बार की रैंकिंग में शहर टॉप 100 की सूची से भी बाहर हो गया था। भाजपा ने चुनाव में भी इसमें सुधार का मुद्दा उठाया था। अब नवनिर्वाचित महापौर कह रहे हैं कि इस पर मिशन मोड पर काम करेंगे।
शहर में कांग्रेस भवन के करीब एक पार्किंग का काम भूपेश सरकार के वक्त शुरू हुआ था। इसका काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। इसके अलावा शहर के मध्य में मेन रोड और गोल बाजार के करीब भी एक पर्किंग के निर्माण की मांग उठ रही है। ऐसे में संभव है कि नई जगह पर पार्किंग निर्माण के लिए शहर सरकार घोषणा करे। पार्किंग की मांग सालों पुरानी है लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हुआ।
एमआईसी और सभापति चयन के लिए कमेटी
CG Budget 2025: बताया जा रहा है कि प्रदेशभर में एमआईसी गठन और सभापति के चयन के लिए एक कमेटी बनाने का निर्देश भाजपा संगठन को मिला है। यही कमेटी जगदलपुर में भी मेयर इन काउंसिल यानी एमआईसी के सदस्यों का चयन करेगी। साथ ही सभापति का चेहरा भी यही कमेटी तय करेगी। बताया जा रहा है शपथ ग्रहण के बाद कमेटी गठित हो जाएगी।
कांग्रेस ने जिन कामों को बर्बाद किया उस पर काम करेंगे
संजय पांडेय, महापौर, जगदलपुर: बजट की तैयारी जारी है। हमने जो कहा है वह करेंगे। बजट में इसकी झलक दिखेगी। कांग्रेस ने बीते पांच साल में जो काम बर्बाद किए हैं उन पर हम काम करेंगे। पीएम मोदी के मिशन 2024 के तहत हम पांच साल की कार्य योजना बनाकर शहर को बेहतर स्वरूप देंगे।