scriptCG Election 2025: विधायक की मांग पर भाजपा ने बदला प्रत्याशी, पत्नी की जगह कार्यकर्ता को दिया टिकट | CG Election 2025: On the demand of the MLA, BJP made the worker its candidate | Patrika News
जगदलपुर

CG Election 2025: विधायक की मांग पर भाजपा ने बदला प्रत्याशी, पत्नी की जगह कार्यकर्ता को दिया टिकट

CG Election 2025: विधायक गोयल का कहा है कि जिला पंचायत का पद भी काफी महत्वपूर्ण है। उनका मानना है कि एक ही परिवार के लोगों प्रमुख पदों पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।

जगदलपुरFeb 01, 2025 / 02:30 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025: विधायक की मांग पर भाजपा ने बदला प्रत्याशी, पत्नी की जगह कार्यकर्ता को दिया टिकट
CG Election 2025: नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों में भाजपा-कांग्रेस के टिकट या अधिकृत प्रत्याशी बनने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में भाजपा का अधिकृत समर्थन प्राप्त प्रत्याशी यदि दूसरे के लिए स्वेच्छा से अपना नाम वापस ले ले ऐसा वाकया कम ही देखने को मिलता है। ऐसा अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

संबंधित खबरें

CG Election 2025: दूसरे कार्यकर्ता को मौका दिया जाना चाहिए: विधायक गोयल

चित्रकोट के विधायक विनायक गोयल ने उनकी पत्नी जो उर्मिला गोयल जो कि ग्राम टेकामेटा की निवर्तमान सरपंच है। उन्हें इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 10 से चुनाव लड़ने अधिकृत किया था। इस प्रस्ताव को विधायक एवं उनकी पत्नी ने विनम्रता पूर्वक इनकार कर दिया। विधायक गोयल ने कहा कि पार्टी एवं क्षेत्र की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार और सम्मान दिया है। उनके कारण ही वे विधायक बने है और जनता की सेवा कर रहे हैं।
जिला पंचायत का पद भी काफी महत्वपूर्ण है। उनका मानना है कि एक ही परिवार के लोगों प्रमुख पदों पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। दूसरे लोगों को भी प्रतिनिधित्व का मौका मिलना चाहिए। इसलिए हमने पार्टी से अनुरोध किया है कि क्षेत्र क्रमांक 10 में चुनाव लड़ने किसी दूसरे कार्यकर्ता को मौका दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

दर्जनभर से अधिक नेता अपने परिजनों को लड़वा रहे

CG Election 2025: विधायक गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीसीसी के चीफ और चित्रकोट के पूर्व विधायक दीपक बैज इलाके में अलग अलग पंचायतों के पदों में अपने परिवार के कई लोगों को चुनाव लड़वा रहे हैं। हम ऐसी परंपरा कायम नहीं करना चाहते है। भाजपा में जहां दर्जनभर से अधिक नेता अपने परिजनों को लड़वा रहे हैं। चुनाव ऐसे में विधायक गोयल की इस पहल की सभी ओर प्रशंसा हो रही है।
भाजपा जिला संगठन ने विधायक की पत्नी उर्मिला के स्थान पर पद्मनी को क्षेत्र क्रमांक 10 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने अधिकृत किया है। भाजपा नेताओं अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि बस्तर जिला पंचायत में क्षेत्र क्र. 5 में टिकेश्वरी मण्डावी व क्षेत्र क्र. 10 में उर्मिला गोयल अधिकृत प्रत्याशी थी। जिनके द्वारा नाम वापस लेने की मंशा जाहिर करने के बाद अब क्षेत्र क्र. 5 में शकुन्तला कश्यप और क्षेत्र क्र.10 में पद्मिनी कश्यप को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Hindi News / Jagdalpur / CG Election 2025: विधायक की मांग पर भाजपा ने बदला प्रत्याशी, पत्नी की जगह कार्यकर्ता को दिया टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो