एक तो ठंड उपर से भूख, प्यास व टायलेट की परेशानियों से हलाकान अभ्यार्थियों का गुस्सा फुट पड़ा। हो हल्ला मचता देख भर्ती प्रकिया को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद भी कांकेर, पखांजूर, दंतेवाडा,
नारायणपुर, सुकमा, कोण्डागांव से नर्सिंग की छात्राएं खुले में भटकती रहीं।
CG Job 2025: सुबह 10 बजे से ही जारी रही कवायद
दावा-आपत्ति आवेदन लेने और दावा आपत्ति का निराकरण, कौशल और लिखित परीक्षा एक ही दिन रखा गया था। (CG Recruitment 2025) सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक भर्ती की पक्रिया पूर्ण की जानी थी, लेकिन रात 11 बजे तक पूर्ण नहीं हो सकी। जिसके बाद सब्र का बांध टूट पड़ा और अभ्यार्थियों के साथ परिवारजनों ने जमकर हंगामा किया। माहौल गरम होता देखने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर आना पड़ा। अपर कलेक्टर प्रवीण वर्मा ने अभ्यार्थियों से माफी मांगी। साथ ही भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने के साथ तिथि निर्धारित कर सूचना प्रदाय करने की बात कही। गौरतलब है कि नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग एनएचएम, स्टाफ नर्स, एसएनसीयू, एनबीएसयू, नर्सिंग ऑफिसर आईसीयू, नर्सिंग ऑफिसर एनयूएचएम, स्टाफ नर्स एनयूएचएम के पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए संभाग भर से नर्सिंग की छात्राएं सीएचएचओ कार्यालय में पहुंची थीं।
पेयजल तक नहीं
रोष व्यक्त करते हुए नर्सिंग की अभ्यर्थियों ने बताया कि यहां पीने के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं थी। सीएमएचओ कार्यालय के बाहर देर रात तक लोग ठंड में बाहर खड़े रहे।
(chhattisgarh news) इस दौरान कई अभ्यार्थियों की तबीयत भी बिगड़ने लगी।
मेरिट लिस्ट नहीं निकाला गया
CG Job 2025: इस दौरान अभ्यार्थियों ने कहा कि पहली बार ऐसी भर्ती देखी है जो देर रात 11 बजे तक पूर्ण नहीं की जा सकी। भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने से पहले तैयारियां नहीं की गई थी, यहां तक की बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। अन्य अभिभावकों ने कहा कि देर रात तक ऐसा नहीं करना चाहिए। यहां इस बात को लेकर भी आपत्ति दर्ज की गई कि मेरिट लिस्ट नहीं निकाला गया है। एक पद के पीछे 10 से 15 अभ्यार्थियों को बुलाया जाता, लेकिन सभी को बुलाया गया। इसके कारण भी भर्ती प्रक्रिया में विलंब हुआ। इधर इस प्रक्रिया के देर रात तक जारी रहने के पीछे भी कई वजहों को कारण बताया जा रहा है। इसमें प्रशासन को आगे आने कहा है।