CG News: 8 महीने से नहीं आया है फंड, कुल 47 काम पर ब्रेक
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 विकास कार्य ऐसे हैं जो नए होने हैं। वहीं इसके अलावा अलग-अलग तरह के करीब 47 ऐसे काम हैं जिन पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। इसमें मरम्मत से लेकर हमर लैब समेत अन्य काम हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों के चलते यह प्रदेश स्तर पर दिक्कत है। इसका समाधान पर भी हो चुका है उच्च अधिकारियों के अनुसार जल्द ही फंड रिलीज कर दिए जाएंगे।Bastar Tourism: ठंड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बस्तर…
सबसे ज्यादा यूएसडब्ल्यूसी के काम अटके
सीजीएमएससी वैसे तो सरकार द्वारा दवा व सर्जरी इक्विपमेंट सप्लाई करती है। अच्छी बात यह है कि इसमें काम तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है। दिक्कत सिर्फ निर्माण व अन्य कार्यों के लिए जो टेंडर द्वारा होते हैं उसमें आ रही है।CG News: इन जिलों में कितने नए काम अटके
बस्तर – 3दंतेवाड़ा – 3
कांकेर – 4
कोंडागांव – 2
सुकमा – 3