scriptCG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में चालान काटने का बन गया नया रिकॉर्ड, वसूले 19.44 लाख रुपए | CG News: A new record of challaning was made in Jagdalpur district of CG | Patrika News
जगदलपुर

CG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में चालान काटने का बन गया नया रिकॉर्ड, वसूले 19.44 लाख रुपए

CG News: यातायात पुलिस ने अब ऐसे लोगों पर कड़ाई शुरू कर दी है जो आए दिन सड़कों में ट्रैफिक नियमों को धता बताकर मनमाने तरीके से वाहन चलाते हैं..

जगदलपुरMar 10, 2025 / 03:06 pm

चंदू निर्मलकर

CG News
CG News: शहर में इन दिनों यातायात पुलिस टैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रही है। जनवरी में यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह चलाकर जागरूक किया था। यातायात पुलिस ने अब ऐसे लोगों पर कड़ाई शुरू कर दी है जो आए दिन सड़कों में ट्रैफिक नियमों को धता बताकर मनमाने तरीके से वाहन चलाते हैं।

CG News: ऑनलाइन हो रही निगरानी

शहर में ऐसे वाहन चालकों पर सीसीटीवी कैमरे से ऑनलाइन नजर रख रही है जो शहर के भीतर अपनी मनमानी करते हैं। पिछले दो महीनों में लगभग 2500 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 19.44 लाख रूपए समन शुल्क वसूल किया है जो एक रिकार्ड है। इस कार्रवाई में सिग्नल तोड़ने, तीन सवारी चलने, हेलमेट और सड़क पर वाहन चलाते मोबाइल से बात करने वालों की संया सबसे अधिक है।

समझाइश के साथ कार्रवाई

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को कार्रवाई के साथ समझाइस भी दी जा रही है। इसके लिए यातायात पुलिस ने गत दिनों शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर को तीन जोन में बांटा गया है जिनके प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। ऐसे में आने वाले समय में यह अभियान और तेज होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

CG News: धर्मांतरण का आरोप लगाकर मारपीट-तोड़फोड़, दोनों पक्षों पर FIR दर्ज

इन्टरसेप्टर वाहन से कार्रवाई में तेजी

यातायात पुलिस बस्तर में इन्टरसेप्टर वाहन मिलने के बाद दो महीने के भीतर ही एनएच सहित शहर के सड़कों पर तेज रतार में दौड़ रही वाहनों पर शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। यातयात विभाग के मुताबिक कार्रवाई किए गए वाहनों में यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए तेज रतार वाहन, ब्लैक शीशे वाले वाहन शराब के नशे में चालक व तेज आवाज में हार्न बजाने वाले वाहन शामिल है।

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

शहर के भीतर वाहन चालकों पर यातायात पुलिस अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रख रही है। कंट्रोल रूम से जवान ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले वाहन चालकों के घर चालान की कॉपी भेज रही है। इनमें तीन सवारी, सिग्नल तोड़ने वाले व मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाने वाले शामिल हैं। इस कार्रवाई के तहत सिग्नल जंप के लिए 300, तीन सवारी के लिए 500 और फोन पर बात करने वालों पर 300 रुपए का चालान किया जा रहा है। चालान घर पर पहुंचने के तीन दिनों के अंदर यातायात कार्यालय में चालान की राशि पटाना अनिवार्य है। इस तरह की बार बार पुनरावृत्ति करने पर संबंधित वाहन चालक का लायसेंस निरस्त करने की तैयारी करने जा रहा है।

कार्रवाई होगी

यातायात डीएसपी संतोष जैन ने बताया कि यातायात पुलिस शहर में प्रेशर हार्न और तेज गति से वाहन चालाने वाले वाहन चालकों पर प्रमुख रूप से नजर रख रही है। आने वाले समय में इस तरह के वाहन जप्त किए जाएंगे।

यातायात पुलिस की कार्रवाई पर एक नजर

प्रकरण संया समन शुल्क

बिना हेलमेट वाहन चालक 772 386000 रूपए

बिना सीट बेल्ट बांधे चालक 360 180000 रूपए

दो पहिया वाहन पर तीन सवारी 017 8500 रूपए
तेज गति पर वाहन चलाना 518 518000 रूपए

बिना वर्दी वाहन चलाना 218 65400 रूपए

बिना कागजात के वाहन 882 153300 रूपए

प्रेशर हार्न, काला शीशा 015 30000 रूपए

Hindi News / Jagdalpur / CG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में चालान काटने का बन गया नया रिकॉर्ड, वसूले 19.44 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो