CG News: तालामाली हिल में फिल्म के लिए विशाल सेट
बताया जा रहा है कि देवमाली हिल्स के करीब तालामाली हिल में फिल्म के लिए विशाल सेट लगाया गया है। यहां पर करीब 500 क्रू मेंबर के साथ फिल्म की शूटिंग चल रही है। थ्री लेयर सिक्योरिटी से पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। जहां शूटिंग हो रही है वहां तक पहुंचना संभव नहीं है। जहां फिल्म शूट हो रही है उससे काफी पहले ही लोगों को रोक दिया जा रहा है। फिर भी लोग अपने कैमरे से सेट की तस्वीर खींचकर उसे वायरल कर रहे हैं। यह भी पढ़ें