scriptCG Tourism: मानसून में बस्तर की प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव, देखें तस्वीरें | Patrika News
जगदलपुर

CG Tourism: मानसून में बस्तर की प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव, देखें तस्वीरें

CG Tourism: छत्तीसगढ़ राज्य की बस्तर जिला की प्रकृति अपने सबसे खूबसूरत रूप में नजर आती है। हरियाली, झरने और जंगलों का माहौल दिल को खुश कर देता है।

जगदलपुरJul 10, 2025 / 05:00 pm

Love Sonkar

CG Tourism: मानसून में बस्तर की प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव, देखें तस्वीरें
1/6
मानसून आते ही छत्तीसगढ़ राज्य की बस्तर जिला की प्रकृति अपने सबसे खूबसूरत रूप में नजर आती है। हरियाली, झरने और जंगलों का माहौल दिल को खुश कर देता है।
CG Tourism: मानसून में बस्तर की प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव, देखें तस्वीरें
2/6
बस्तर जिले के प्राकृतिक जलप्रपात चित्रकोट, तीरथगढ़, चित्रधारा, मेंदरीघूमर, तामड़ाघूमर, बीजाकसा, मिचनार ये जगहें न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं।
CG Tourism: मानसून में बस्तर की प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव, देखें तस्वीरें
3/6
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बस्तर जिले में पहली बार मानसून ट्रैक की थीम पर जिला प्रशासन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके लिए यहां जुलाई से मानसून तक प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थानों पर ट्रैकिंग का आयोजन किया जा रहा है।
CG Tourism: मानसून में बस्तर की प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव, देखें तस्वीरें
4/6
मानसून ट्रैक प्लान के तहत जिले के झरनों और जंगल-पहाड़ों के स्थानों पर पर्यटकों को आकर्षित करने वाले क्षेत्रों में प्रशिक्षित स्थानीय गाइडों के द्वारा भ्रमण करवाया जाएगा।
CG Tourism: मानसून में बस्तर की प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव, देखें तस्वीरें
5/6
बस्तर जिले में पर्यटकों के आवागमन हेतु विशाखापट्टनम से प्रतिदिन रेल सेवा संचालित है। साथ ही विमान सेवा के तहत हैदराबाद से प्रतिदिन, दिल्ली से सप्ताह में दो दिन की विमान सेवा उपलब्ध है। इ
CG Tourism: मानसून में बस्तर की प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव, देखें तस्वीरें
6/6
जगदलपुर सड़क मार्ग से रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित हैदराबाद, विशाखापट्टनम से नियमित बस की सुविधा से जुड़ी है। प्रशासन द्वारा मानसून ट्रैक कार्यक्रम को अन एक्सप्लोर्ड बस्तर के साथ मिलकर किया जा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Jagdalpur / CG Tourism: मानसून में बस्तर की प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.