Shri Balaji Temple: आरती और पूजा के उपरांत सुबह 11 बजे श्रीश्रीश्री भगवान वेंकटेश्वर स्वामी जी का परिक्रमा पूजा किया जाएगा। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
2/5
Shri Balaji Temple: शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर मांग दंतेश्वरी से अच्रना पश्चात मुख्य मार्ग से होकर श्री बालाजी मंदिर में प्रवेश करेगी। शोभायात्रा में लक्ष्मी कलश, रजत कलश और कांस्य कलश के साथ श्रद्धालु शामिल होंगे।
3/5
Shri Balaji Temple: इस साल माताओं और बहनों के लिए 3000 कलश की व्यवस्था की गई है। वहीं को पीले वस्त्र की साड़ी धारण कर शोभायात्रा में पहुंचने अपील किया गया है।
4/5
Shri Balaji Temple: शोभायात्रा का स्वागत विभिन्न समाज और राजनीतिक पार्टी के द्वारा जगह-जगह पर किया जाएगा। शाम को मंदिर नित्यहोमम्, मंगलाशसनम, हल्दी कूटना, कोटनाल उत्सव, प्रसाद वितरण किया जाएगा।
5/5
Shri Balaji Temple: गौरतलब है कि श्री बालाजी मंदिर का 24वां वार्षिकमहोत्सव मनाया जा रहा है, जो कि निरंतर 11 फरवरी तक चलेगा। इस महोत्सव में बस्तर सहित ओड़िसा, आन्ध्रप्रदेश और तेलंगाना से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।