scriptTheft News: परिवार मनाने गया था जन्मदिन की पार्टी, इधर चोर घर से उड़ा ले गए 10 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी और नकदी | Theft News: Jewellery and cash worth more than Rs 10 lakh stolen from an empty house | Patrika News
जगदलपुर

Theft News: परिवार मनाने गया था जन्मदिन की पार्टी, इधर चोर घर से उड़ा ले गए 10 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी और नकदी

Theft News: चोरों ने बड़े आराम से नीचे के सभी कमरों में प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़ा और लगभग 10 लाख से अधिक के सोने चांदी के गहने सहित नगदी पार किया।

जगदलपुरFeb 27, 2025 / 01:04 pm

Laxmi Vishwakarma

Theft News: परिवार मनाने गया था जन्मदिन की पार्टी, इधर चोर घर से उड़ा ले गए 10 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी और नकदी
Theft News: शहर के पॉश कॉलोनी सनसिटी में एक बार फिर चोरों ने एक घर में धावा बोलकर 10 लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के दौरान पीड़ित परिवार अपनी बर्थडे मनाने शहर में ही मौजूद था और घर में सूनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

संबंधित खबरें

बुधवार की सुबह वापस आने के बाद घर का ताला टूटा मिला जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 10 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी और नकदी ले उड़े हैं। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर साक्ष्य और सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।

Theft News: पिछले दरवाजे से किया प्रवेश

पुलिस जांच के दौरान बताया कि अज्ञात चोर घर के पीछे दरवाजे से भीतर प्रवेश किया और सामने का दरवाजा बंद कर दिया था। इसके बाद चोरों ने बड़े आराम से नीचे के सभी कमरों में प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़ा और लगभग 10 लाख से अधिक के सोने चांदी के गहने सहित नगदी पार किया। इसके बाद पहले माले पर मकान मालिक के कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।
यह भी पढ़ें

CG Theft News: मंदिर में हुई चोरी, 81 हजार रुपए व सोने-चांदी के साथ आरोपी पकड़ाया

बर्थ डे पार्टी मनाने गया था परिवार

जानकारी के मुताबिक सनसिटी में किराए पर रहने वाले पीड़ित उत्तम राव मंगलवार की रात अपना जन्मदिन सेलीब्रेट करने पास के ही एक रिसोर्ट में परिवार सहित गया हुआ था। इस दौरान उनके मकान मालिक दिनेश सिंग भी पिछले चार दिनों से किसी शादी समारोह में भाग लेने गया हुआ है। ऐसे में मंगलवार की रात मकान में सूनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने सोने के दो हार, छह अंगूठी, एक जोड़ी कंगन, सोने के चैन, चांदी के पायल और अन्य जवाहरात सहित 60 हजार रुपए नकदी ले गए है।

सनसिटी में नहीं रूक रहा चोरी की वारदात

Theft News: कोतवाली थानांतर्गत सनसिटी कॉलोनी सहित हाउसिंग बोर्ड सहित आसपास के इलाकेे में चोरों के हौसले बढ़े हुए हैं और लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पिछले तीन दिनों में यह तीसरी घटना है जब चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया है।
इसके पूर्व सनसिटी से सटे हाउसिंग बोर्ड में चोरों ने एक ही रात में चार घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के इस मामले में अभी तक पुलिस को सुराग नहीं मिली सकी है। ऐसे में लोगों का यही कहना है कि चोरी

Hindi News / Jagdalpur / Theft News: परिवार मनाने गया था जन्मदिन की पार्टी, इधर चोर घर से उड़ा ले गए 10 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी और नकदी

ट्रेंडिंग वीडियो