scriptJaipur News: परिजन ने मोबाइल छीना तो नाबालिग ने ब्लेड से हाथ की नस काटी, फिर नदी में कूदकर किया सुसाइड     | 14 Year Old Girl Committed Suicide Due To Mobile Addiction | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: परिजन ने मोबाइल छीना तो नाबालिग ने ब्लेड से हाथ की नस काटी, फिर नदी में कूदकर किया सुसाइड    

Jaipur News: एक घंटे की मशक्कत के बाद किशोरी के शव को बाहर निकाला।

जयपुरMar 05, 2025 / 09:18 am

Alfiya Khan

sucide
जयपुर। श्याम नगर इलाके में 14 साल की किशोरी ने मंगलवार शाम द्रव्यवती नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ (राजस्थान राज्य आपदा प्रतिसाद बल) की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद किशोरी के शव को बाहर निकाला।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सोमवार को किशोरी का मोबाइल को लेकर परिजन से झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने शाम 7 बजे कलाई की नस भी काट ली थी। परिवार ने इलाज करवाया। इसके बाद अगले दिन सुबह 11 बजे किशोरी घर से निकलकर नदी में कूद गई। एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सुसाइड करने वाली मुस्कान (14) शंकर यादव की पुत्री थी और बिहार के दरभंगा हाल श्याम नगर की रहने वाली थी।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: परिजन ने मोबाइल छीना तो नाबालिग ने ब्लेड से हाथ की नस काटी, फिर नदी में कूदकर किया सुसाइड    

ट्रेंडिंग वीडियो