scriptRajasthan News: राजस्थान के इन गांवों में लगेंगे 140  टावर, अब नहीं आ सकेंगे पाकिस्तान नेटवर्क के सिग्नल | 140 Mobile Tower will be installed 100 meters before the Pakistan border in the villages of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: राजस्थान के इन गांवों में लगेंगे 140  टावर, अब नहीं आ सकेंगे पाकिस्तान नेटवर्क के सिग्नल

Rajasthan News: पाकिस्तान से सटी अन्तरराष्ट्रीय बॉर्डर से केवल 100 मीटर पहले तक राजस्थान हिस्से में मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचेगी।

जयपुरApr 04, 2025 / 08:32 am

Anil Prajapat

India-Pakistan-Border
जयपुर। पाकिस्तान से सटी अन्तरराष्ट्रीय बॉर्डर से केवल 100 मीटर पहले तक राजस्थान हिस्से में मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचेगी। केन्द्र सरकार के निर्देश पर बीएसएनएल ने अब 140 मोबाइल टावर लगाने और एक हजार किलोमीटर लम्बाई में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम शुरू कर दिया है। इससे सीमा सुरक्षा बल के जवानों और नजदीकी गांव-ढाणियों तक भी मोबाइल से बातचीत हाे सकेगी।
बीएसएनएल राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय के मुताबिक अभी बॉर्डर पर कई हिस्सों में पाकिस्तानी नेटवर्क के सिग्नल आते रहे हैं। यहां बीएसएनएल का नेटवर्क आने के साथ ही उनके सिग्नल रोकने के उपकरण भी लगाए जाएंगे। वहां पाकिस्तान के मोबाइल सिग्नल कनेक्टिविटी से जुड़ने की आशंका को खत्म किया जा सकेगा। मालवीय ने बताया कि अभी तक बॉर्डर से पांच किलोमीटर पहले तक टावर लगाए गए थे।
यह भी पढ़ें

जीणमाता मंदिर में देर रात बिगड़े हालात, समझाइश को गए अधिकारियों से भी धक्का-मुक्की, बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता

ड्राइव टेस्ट भी हुआ

कुछ समय पहले बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर व श्रीगंगानगर जिलों से सटे बॉर्डर के इलाकों में सर्वे भी किया गया। इस दौरान दूरसंचार विभाग व इंटेलीजेंस एजेंसी के अधिकारी, सभी मोबाइल ऑपरेटर के प्रतिनिधि व बीएसएफ के जवान साथ रहे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: राजस्थान के इन गांवों में लगेंगे 140  टावर, अब नहीं आ सकेंगे पाकिस्तान नेटवर्क के सिग्नल

ट्रेंडिंग वीडियो