Rajasthan Cyber Crime: दक्षिण भारत से भी जुड़े 400 करोड़ की ठगी के तार, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आने से पहले भागा इंजीनियर भांजा
Rajasthan Cyber Crime: भरतपुर रेंज आइजी की साइबर टीम 400 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने के मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट से फरार हुए इंजीनियर भांजा शशिकांत सिंह की तलाश में जुटी है।
जयपुर। भरतपुर रेंज आइजी की साइबर टीम 400 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने के मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट से फरार हुए इंजीनियर भांजा शशिकांत सिंह की तलाश में जुटी है। आरोपी भांजा शशिकांत को उसके मामा के पुलिस की पकड़ में आने की जानकारी मिल गई थी, वह एयरपोर्ट पहुंचने से पहले मोबाइल बंद कर भाग गया।
रेंज आइजी राहुल प्रकाश ने बताया कि 400 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी के तार दक्षिण भारत से भी जुड़ सकते हैं। गिरफ्तार सरगना रविन्द्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि ठगी उसने ‘शिवा’ नामक व्यक्ति के कहने पर की थी, जो दक्षिण भारत का हो सकता है। हालांकि, शिवा के बारे में उसने अधिक जानकारी नहीं दी। तकनीकी टीम उसकी पहचान में जुटी है। पुलिस ने बताया कि ठगी की राशि 1000 से 1500 करोड़ रुपए तक हो सकती है।
कागजों पर डायरेक्टर, हकीकत में गरीब
आइजी राहुल प्रकाश ने बताया कि आरोपी मामा रविन्द्र सिंह और उसका भांजा शशिकांत सिंह ने दम्पती दिनेश और कुमकुम के नाम से रूकनेक इंटरप्राइजेज, सी कृष्ण कुमार और सेलवा कुमार के नाम से सेलवा कृष्णा आईटी सोल्यूशन, रोशन बिहोर व बेंकटेश बल्लया बदीलाकोंडा के नाम से एसकेआरसी इंफोटेक और भारथीधसन सुसराज व पुरूषोत्तम पलानिअप्पन के नाम से नित्यश्री मेन पॉवर एंड कॉन्ट्रेक्ट वर्क्स कंपनियां खोली और उनमें ठगी की रकम जमा करवाई। सभी कंपनियों के डायरेक्टर गरीब तबके के लोग हैं और गिरोह की ओर से प्रतिमाह दी जाने वाली राशि से अपना गुजारा करते हैं।