नेता, रिटायर्ड पुलिस डीजी, व्यापारी और स्थानीय लोगों के साथ महिलाएं जेडीए कार्रवाई के विरोध में उतर आए। विरोध बढ़ा तो पूर्व विधायक व रिटायर्ड पुलिस डीजी सहित 17 लोगों को पुलिस बगरू थाने ले गई। जेडीए ने शाम तक सवा दौ सौ से अधिक निर्माण-अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई से एक दिन पहले ही जेडीए ने संसाधन चित्रकूट स्टेडियम में खड़े करवा दिए। सुबह 5 बजे संसाधन मौके के लिए रवाना हुए।


निगम के पट्टे दिखाए तो छोड़ा
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने नगर निगम की ओर से जारी पट्टे भी दिखाए। इसे देख जेडीए ने उन निर्माणों को फिलहाल छोड़ दिया है। हालांकि जेडीए अधिकारियों के अनुसार सड़क सीमा में आ रहे सभी निर्माण हटाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
JDA ले आया पहली फॉर्म हाउस स्कीम, 89 प्लॉट से होगी इतने करोड़ की आय, जानें कब होगी लॉन्च क्या रहेगा एरिया और साइज
कार्रवाई के लिए लगाई 5 टीमें
सिरसी रोड को 160 फीट चौड़ा करने के लिए जेडीए ने कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के लिए जेडीए ने पांच टीमों का गठन किया। ये टीमें उपायुक्तों के नेतृत्व में गठित टीमों में मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ भी शामिल रहे। इसके साथ स्थानीय पुलिस थाने का जाप्ता भी लगाया गया।
ट्रैफिक किया डायवर्ट
जेडीए कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन किया गया, क्वींस रोड से सिरसी रोड की तरफ जाने वाले यातायात को वैशाली मार्ग कट से डायवर्ट कर वैशाली मार्ग की तरफ संचालित किया गया। हसनपुरा नाले की तरफ से खातीपुरा जाने वाले सामान्य यातायात को हटवाड़ा तिराहा से डायवर्ट कर मजदूर नगर तिराहा, सोडाला की ओर संचालित किया गया।‘अफसर कर रहे सरकार के खिलाफ काम’
जेडीए की कार्रवाई में सियासी नाराजगी भी देखने को मिली। सुबह करीब पौने 9 बजे भाजपा विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क चौड़ी करने को लेकर विरोध किया और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में कार्रवाई को रुकवा दिया।
