scriptJaipur Tanker Blast: जयपुर अग्निकांड हादसे की ये 5 दर्दभरी कहानी सुनकर सहम जाएंगे आप | 5 Painful Human Angle Story Of Jaipur Tanker Blast Terrified Burnt People's Family Cried In Jaipur Fire Incident | Patrika News
जयपुर

Jaipur Tanker Blast: जयपुर अग्निकांड हादसे की ये 5 दर्दभरी कहानी सुनकर सहम जाएंगे आप

Rajasthan News: जयपुर के भांकरोटा में हुए गैस टैंकर ब्लास्ट की 5 दर्दभरी कहानी सुनकर आप सहम जाएंगे। इनमें से कोई मर गया तो कोई जिंदा रहने की भीख मांग रहे है।

जयपुरDec 23, 2024 / 04:01 pm

Akshita Deora

Jaipur Fire Incident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में हुए गैस टैंकर ब्लास्ट ने कई परिवारों की खुशियां और अपने दोनों को छीन लिया। यह हादसा जितना भयावह था, उतनी ही दर्दभरी हैं इस हादसे से जुड़ी कहानियां। इन कहानियों को सुनकर सबकी आंखें नम है।

1. सिर से चिपक गया हेलमेट


महापुरा मोड़ के पास रमेश और उनकी पत्नी नीरा नौकरी के लिए बाइक से निकले थे। रास्ते में गैस की दुर्गंध को अनदेखा कर वे आगे बढ़े, लेकिन पास खड़े टैंकर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में दोनों बुरी तरह झुलस गए। रमेश का हेलमेट उनके सिर से चिपक गया, और बाइक जलकर राख हो गई। घायल हालत में उन्होंने फोन पर रोते हुए अपने दोस्तों को कहा, “हम मर जाएंगे, जल्दी आ जाओ।” करीब एक किलोमीटर पैदल चलने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन देर हो चुकी थी। उनके बच्चों का तब से रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें

Jaipur Gas Tanker Blast Live: टैंकर ब्लास्ट में 11 जिंदा जले, 40 गाड़ियों में लगी आग; सामने आई हादसे की वजह

2. आग की लपटों के बीच 1 KM तक चलती रही जसमीन

Jaipur Tanker Blast
डॉ. जसमीन खान ने इस हादसे को अपनी आंखों के सामने होते देखा। जब स्लीपर बस में आग लगी, तो उन्होंने खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई। आग की लपटों के बीच वह करीब 1 किलोमीटर तक पैदल चली। इस दौरान उनका पैर फ्रैक्चर हो गया, लेकिन दर्द सहते हुए उन्होंने पास के खेत में शरण ली। उनके झुलसे हाथ और सिर के जले बाल उस भयावह मंजर की गवाही देते हैं। वे अस्पताल के बिस्तर पर हैं, लेकिन उनकी आंखों में अब भी उस मंजर की दहशत साफ झलकती है।
यह भी पढ़ें

Jaipur Tanker Blast: इंटरव्यू देने जा रहा था नर्सिंगकर्मी, आंख खुली तो बह रहा था आग का दरिया, लपटों से घिरा मांगने लगा जिंदगी की भीख

3. शरीर पर चिपके कपड़े, जिंदगी की भीख मांगता रहा राधेश्याम

Jaipur Tanker Blast
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हुई वीडियो में राधेश्याम चौधरी आग की लपटों के बीच से निकलकर ज़िंदगी की भीख मांग रहे थे। वह पूरी तरह से झुलस गए थे, यहां तक की उनके कपड़े भी जलकर शरीर पर चिपक गए थे। हॉस्पिटल में उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया। 90% झुलसे राधेश्याम ने मौके पर दम तोड़ दिया। उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो छोटे बच्चे थे, जो अब बेसहारा हो गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से राधेश्याम पर निर्भर थी।
यह भी पढ़ें

Jaipur Tanker Blast में जिंदा जले इंसान बने कंकाल, देखें हृदय विदारक तस्वीरें

4. बिछिया और नेलपॉलिश से हुई महिला कांस्टेबल की पहचान

Jaipur Tanker Blast
28 वर्षीय कांस्टेबल अनीता मीणा, जो ड्यूटी के लिए निकली थीं, आग की चपेट में आ गईं। उनका शरीर इतना झुलस चुका था कि उनकी पहचान बिछिया और नेलपॉलिश से की गई। अनीता अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी संभाल रही थीं। उनके छोटे बच्चों के लिए यह हादसा जिंदगीभर का गहरा जख्म बन गया है।
यह भी पढ़ें

Jaipur Fire: 20-25 गाड़ियों में लगी भयंकर आग, कई लोगों की मौत, हाइवे पर मच गई अफरा-तफरी, बुरी तरह से झुलसे 100 से ज्यादा लोग, देखें तस्वीरें

5. शादी के दो महीने पहले हुई गोविंद की मौत

Jaipur Tanker Blast
केकड़ी जिले के ग्राम सदारा के गोविंद नारायण राजावत (32) की शादी फरवरी में होने वाली थी, लेकिन इस हादसे ने उनके परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। गोविंद दोस्तों के साथ कार से जयपुर जा रहे थे। गैस लीकेज से हुए ब्लास्ट में उनकी कार आग की चपेट में आ गई। उनके साथी भाग निकले, लेकिन गोविंद कार स्टार्ट करने की कोशिश में बुरी तरह झुलस गया। अस्पताल में दो दिन संघर्ष करने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। गोविंद के माता-पिता, भाई-बहन सदमे में हैं। गांव में उनकी मौत से शोक की लहर है।

    Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast: जयपुर अग्निकांड हादसे की ये 5 दर्दभरी कहानी सुनकर सहम जाएंगे आप

    ट्रेंडिंग वीडियो