scriptAdhar Card : अब कोटपूतली-बहरोड जिले के 27 सरकारी कार्यालयों में मिलेंगी आधार सेवाएं | Aadhar Card: Now Aadhar services will be available in 27 government offices of Kotputli-Bahrod district | Patrika News
जयपुर

Adhar Card : अब कोटपूतली-बहरोड जिले के 27 सरकारी कार्यालयों में मिलेंगी आधार सेवाएं

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नागरिकों के लिए खुशखबरी है कि अब आधार नामांकन और अपडेट सेवाएं जिले के 27 सरकारी कार्यालयों में उपलब्ध होंगी। आधार केंद्रों की स्थापना सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के तहत की जाएगी जिससे नागरिकों को आसानी से अपने आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं प्राप्त होंगी।

जयपुरMar 05, 2025 / 08:38 am

Mohan Murari

– ऑपरेटर बनने के इच्छुक अभ्यर्थी 15 मार्च तक करें आवेदन

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नागरिकों के लिए खुशखबरी है कि अब आधार नामांकन और अपडेट सेवाएं जिले के 27 सरकारी कार्यालयों में उपलब्ध होंगी। आधार केंद्रों की स्थापना सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के तहत की जाएगी जिससे नागरिकों को आसानी से अपने आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं प्राप्त होंगी। जिला उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सुनील मीणा ने बताया कि जिले के नगरीय क्षेत्र में आधार नामांकन एवं अद्यतन सेवाओं को सुगम बनाने के लिए 27 सरकारी कार्यालयों में नए आधार नामांकन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर आधार नामांकन एवं अपडेट का कार्य यूआईडीएआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधीन नामांकन एजेंसी राजकॉम्पइन्फोसर्विसेस लिमिटेड द्वारा प्रत्येक केंद्र पर एक ऑपरेटर नियुक्त किया जाएगा जिसे यूआईडीएआई द्वारा अधिकृत आईडी और क्रेडेंशियल जारी किए जाएंगे।
ऑपरेटर बनने का मौका 15 मार्च तक

इन केंद्रों पर कार्य करने के लिए राजकॉम्पइन्फोसर्विसेस लिमिटेड के तहत ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी राज आधार पोर्टल के माध्यम से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित ऑपरेटरों को यूआईडीएआई (नई दिल्ली) से अधिकृत आईडी और क्रेडेंशियल जारी किए जाएंगे।
यह मिलेंगे सेवा के लाभ

1-अब आधार नामांकन और अपडेट के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं।

2-सरकारी कार्यालयों में विश्वसनीय और सुगम आधार सेवाएं उपलब्ध।

3-ऑपरेटर बनने के इच्छुक लोगों के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त अवसर।
कैसे करें आवेदन?

अपनी एसएसओ आईडी से राज आधार पोर्टल पर लॉगिन करें और निर्धारित फॉर्म भरकर आवेदन सबमिट करें।

पात्रता और अन्य दिशानिर्देशो की अधिक जानकारी के लिए www.kotputlibehror.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

Hindi News / Jaipur / Adhar Card : अब कोटपूतली-बहरोड जिले के 27 सरकारी कार्यालयों में मिलेंगी आधार सेवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो