Rajasthan Weather: दिन में उतरे गर्म कपड़े
दिन का तापमान बढ़ने से गर्मी का अहसास होने लगा है, इसी के साथ गर्म कपड़े भी उतरने लगे हैं। वहीं सबसे अधिक रात का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया है। इधर, सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 4 डिग्री, करौली में 5.6 और दौसा में 5.4 डिग्री दर्ज किया गया।IMD Prediction: एक सप्ताह में कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं आएगा
मौसम केन्द्र के अनुसार अब आगामी एक सप्ताह में कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं आएगा। इसके चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी और होगी। बारिश होने के कोई आसार नहीं है। मौसम केन्द्र के अनुसार जोधपुर संभाग में सर्दी का असर कम हो जाएगा। फरवरी के दूसरे सप्ताह के साथ ही सर्दी का भी अंतिम चरण माना जा रहा है।राजस्थान के इन 7 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से अधिक
जैसलमेर : 30.4
चित्तौडगढ़ : 31.5
बाड़मेर : 32.9
जोधपुर सिटी : 31.2
डुंगरपुुर : 31
जालोर : 32.1
प्रतापगढ़ : 31.4
राजस्थान के इन 9 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से अधिक
अजमेर : 10.2
जयपुर : 10.6
बाड़मेर : 12.8
जैसलमेर : 12
जोधपुर सिटी : 11.3
फलौदी : 13.2
बीकानेर : 13.4
चूरू : 10.4
प्रतापगढ़ : 12.7