लॉकर में उसके माता-पिता के नाम से 3.74 लाख रुपए के सोने में निवेश के बिल व 90 हजार रुपए कीमत की चांदी मिली। एसीबी की जांच में सामने आया कि कुछ माह पहले इसी बैंक के लॉकर में रखे 250 ग्राम सोने के जेवर पर 14 लाख रुपए का गोल्ड लोन लिया गया था।
सर्च में करीब चार करोड़ रुपए की सपत्ति की जानकारी मिली थी। एसीबी को हरिप्रसाद के पास वैध आय से 199.75 प्रतिशत अधिक सपत्ति मिली। सर्च में चार लग्जरी कार व एक बाइक, 7 देशों की विदेशी मुद्रा और 6 देशों की यात्रा के सबूत सहित करोड़ों की सपत्ति की जानकारी मिली।