scriptजयपुर-सीकर रोड़ पर हादसा, एक के बाद एक टकराए चार वाहन, मच गई अफरा-तफरी | Accident on Jaipur-Sikar road, four vehicles collided one after the other, sleeper bus had hit | Patrika News
जयपुर

जयपुर-सीकर रोड़ पर हादसा, एक के बाद एक टकराए चार वाहन, मच गई अफरा-तफरी

मौके पर ​अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

जयपुरApr 29, 2025 / 11:26 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। सीकर रोड़ पर आज सुबह स्लीपर बस अनियंत्रित हो गई। बेकाबू बस ने तीन वाहनों को हाइवे पर टक्कर मारी। जिसके बाद मौके पर ​अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गनीमत रहीं कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। हादसा चौमूं के पास जैतपुरा में हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर-सीकर रोड़ पर हादसा, एक के बाद एक टकराए चार वाहन, मच गई अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो