सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार
इसी तरह सरुण्ड थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर आमजन में भय फैलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पुलिस थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची में भी शामिल था।राज्यभर में अवैध हथियार रखने, बेचने और सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर आरोपी अफजल खान पुत्र सरफुदीन (20वर्ष ) निवासी नारेहड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट कर लोगों में भय का माहौल बना रहा था। थाना स्तर पर मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर लगातार निगरानी व आसूचना संकलन किया गया। गहन पूछताछ जारी है तथा आरोपी से हथियारों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।