परिवार को मिला सरकार का साथ
भजनलाल सरकार ने शहीद ASI सुरेंद्र सिंह के परिवार को 2.17 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। परिवार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने न केवल भावनात्मक सहयोग दिया, बल्कि वित्तीय सहायता देकर भी उनका संबल बढ़ाया। परिवारजनों ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद संदेश भेजते हुए कहा कि हम इस कठिन समय में मुख्यमंत्री जी के सहयोग के लिए कृतज्ञ हैं। उन्होंने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है और पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता जाहिर की है।

NRI चौराहे पर कैसे हुई थी दुर्घटना?
बताते चलें कि घटना जयपुर के NRI चौराहे की है, जब राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला वहां से गुजर रहा था। तभी अचानक एक तेज रफ्तार टैक्सी काफिले के बीच घुस आई। इस दौरान ASI सुरेंद्र सिंह ने बिना अपनी जान की परवाह किए टैक्सी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं और उनकी चपेट में सुरेंद्र सिंह भी आ गए थे। इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत जीवन रेखा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए SMS अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी पहुंची। लेकिन सिर पर लगी गहरी चोटों की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।