राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 2 मई की परीक्षा अब 19 मई और 3 मई की परीक्षा 20 मई को आयोजित की जाएगी। साथ ही, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की प्रायोगिक परीक्षाएं अब 22 मई तक संचालित की जाएंगी।
इसी प्रकार, राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने भी 2 और 3 मई को होने वाली समस्त परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां शीघ्र ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।
शिक्षा विभाग (ग्रुप-4) के संयुक्त सचिव ने राज्य के सभी वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को पत्र जारी कर 2 से 4 मई तक की परीक्षाएं स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे समय-समय पर संबंधित वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।