मुख्यमंत्री बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न विभागों की परियोजनाओं एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु:
✅ 1- राजस्थान दिवस पर रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित होगा।✅ 2-बजट घोषणाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश।
✅ 3-वर्ष 2024-25 के लिए विभागवार निर्धारित राशि का नियमानुसार एवं समुचित व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश।
✅ 4-जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध।
✅ 5-आमजन को योजनाओं का लाभ सुगमता एवं तत्परता से दिलाने के निर्देश।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत देने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्थान दिवस के अवसर पर इस पहल से हजारों लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।