मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने सुशासन के जरिये प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान की है। इसी क्रम में सुशासन उत्सव के जरिये प्रदेश के विभिन्न वर्गों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भीलवाड़ा में राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव आयोजित होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही 10 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें
10th Pass Jobs: अंतिम मौका, सुनहरा अवसर, 28 मार्च तक करें सरकारी ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन
सुशासन की नई इबारत: मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं आज
आयोजन में शर्मा द्वारा डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के आदेश, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन के आदेश, हरित अरावली विकास परियोजना एवं अन्नपूर्णा भण्डार के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही प्रत्येक जिले की पंचगौरव बुकलेट भी जारी की जाएगी।इस आयोजन में विशेष रूप से मुख्यमंत्री शर्मा पत्रकारों की हेल्थ कवरेज योजना (आरजेएचएस) का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय का समय सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक करने के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही चिकित्सा ऐप लॉन्च की जाएगी तथा ई-गवर्नेंस अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।